Rajasthan-Royals-Will-Retain-These-5-Players-In-Ipl-2025
Rajasthan Royals

Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से जुड़ी अटकलों से खबरों का बाजार गर्म है। आए दिन खिलाड़ियों और टीम से जुड़ी चौंकाने वाली खबर आ रही हैं। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने ऐलान किया कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अब गुलाबी जर्सी वाली टीम के हेड कोच होंगे। ऐसे में अब आगामी मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी की रणनीति पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि राजस्थान (Rajasthan Royals) ने रिटेन करने के लिए अपने 6 खिलाड़ियों के नाम निर्धारित कर लिए हैं।

ये खिलाड़ी होंगे रिटेन

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में हर फ्रेंचाइजी को संभावित रूप से 3 – 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। हालांकि, अब तक इस मामले में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मगर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने 6 खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर लिए हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन ये 6 खिलाड़ी –

यह भी पढ़ें : बर्थडे बॉय शुभमन गिल ने फैंस को दिया खास तोहफा, विश करने के लिए मोबाइल नंबर कर दिया पब्लिक, आप भी देखिए

संजू सैमसन की जगह पक्की

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन 2013 से ही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ जुड़े हैं। वहीं, पिछले कुछ सीजन से वे गुलाबी जर्सी वाली टीम की कमान भी संभालें हुए हैं और कई बार टीम को प्लेऑफ तक लेकर गए। इसके अलावा बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर भी उनका काम काफी जबरदस्त रहा है। ऐसे में उनका रिटेन होना लगभग तय है। इसके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी रिटेन होना स्वाभाविक है। वे आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी निरंतर रन बना रहे हैं।

बटलर और पराग भी होंगे रिटेन

Jos Buttler
Jos Buttler

जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाजी क्रम में काफी मजबूती लेकर आते हैं, इसलिए उनके भी रिटेन होने की संभावना काफी ज्यादा है। वहीं, युवा बल्लेबाज रियान पराग पर फ्रेंचाइजी लम्बे समय से भरोसा बनाए हुए हैं और अब तो युवा खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी डेब्यू कर लिया है। ऐसे में उनका रिटेन होना भी तय नजर आ रहा है। रियान बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी करना भी जानते हैं।

इन तेज गेंदबाजों की भी होगी वापसी

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी ने आईपीएल 2024 में जमकर धमाल मचाया था। ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) दोनों को रिटेन करने की कोशिश करेगी। हालांकि, यहां काफी कुछ रिटेंशन के नियमों पर भी निर्भर करेगा, जो अब तक बीसीसीआई द्वारा नहीं बताए गए हैं। अगर केवल 1 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होती है, फ्रेंचाइजी को जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट में से किसी एक को चुनना होगा।

यह भी पढ़ें : लंदन में बेटे अकाय को गोद में लेकर घूमते दिखे विराट और अनुष्का, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

"