Ipl 2023 Points Table: राजस्थान ने Csk को हराकर छिनी बादशाहत, हार के बाद धोनी की टीम का बुरा हार, तो ये 3 टीमें हुई प्लेऑफ से बाहर!
IPL 2023 Points Table: राजस्थान ने CSK को हराकर छिनी बादशाहत, हार के बाद धोनी की टीम का बुरा हार, तो ये 3 टीमें हुई प्लेऑफ से बाहर!

IPL 2023 Points Table :चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का 37वा मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। संजू का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए।

दूसरी पारी में राजस्थान के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। 32 रनों से इस मुकाबले में जीत दर्ज करते ही राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में एक बार फिर से शीर्ष पर आ गई है। इस मुकाबले में राजस्थान को मिली जीत के बाद अंक तालिका में काफी बदलाव देखने को मिले।

राजस्थान की टीम ने हासिल की पहली पोजीशन

Ipl 2023 Points Table: राजस्थान ने Csk को हराकर छिनी बादशाहत, हार के बाद धोनी की टीम का बुरा हार, तो ये 3 टीमें हुई प्लेऑफ से बाहर!
Ipl 2023 Points Table: राजस्थान ने Csk को हराकर छिनी बादशाहत, हार के बाद धोनी की टीम का बुरा हार, तो ये 3 टीमें हुई प्लेऑफ से बाहर!

राजस्थान और चेन्नई के बीच समाप्त हुए मुकाबले के बाद आईपीएल (IPL 2023) की अंक तालिका में काफी बदलाव देखने को मिले। इस मुकाबले के पहले तक चेन्नई सुपर किंग नंबर 1 पर थी लेकिन अब वह तीसरे नंबर पर आ गई है। राजस्थान के बाद दूसरे नंबर पर गुजरात की टीम है जिन्होंने सात मुकाबलों में 5 मुकाबले में जीत हासिल की है। चौथे नंबर पर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम है जिसने 7 मुकाबलों में 4 जीत हासिल करते हुए 8 पॉइंट हासिल किए हैं।

दिल्ली की टीम अभी भी आखिरी नंबर पर है बरकरार

Ipl 2023 Points Table: राजस्थान ने Csk को हराकर छिनी बादशाहत, हार के बाद धोनी की टीम का बुरा हार, तो ये 3 टीमें हुई प्लेऑफ से बाहर!
Ipl 2023 Points Table: राजस्थान ने Csk को हराकर छिनी बादशाहत, हार के बाद धोनी की टीम का बुरा हार, तो ये 3 टीमें हुई प्लेऑफ से बाहर!

राजस्थान और चेन्नई के बीच समाप्त हुए मुकाबले के बाद नीचे की टीमों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। दिल्ली की टीम अभी भी सिर्फ दो मुकाबले जीतकर सबसे आखरी नंबर पर चल रही है। नौवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है जिसने भी सात मुकाबले में सिर्फ दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस 3 मुकाबले जीतकर क्रमश सातवें और आठवें नंबर पर मौजूद है। विराट की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम को भले ही पिछले मुकाबले में हार मिली हो लेकिन 8 मुकाबलों में 4 जीत के बाद वह पांचवें नंबर पर ही मौजूद है और वही उसके बाद पंजाब किंग्स की टीम है जिन्होंने 7 मुकाबलों में 4 जीत हासिल की है। इस पॉइंट्स टेबल में अभी भी काफी उठापटक देखने को मिलेगी क्योंकि अभी भी लगभग आधे आईपीएल (IPL 2023) के मैच शेष है।

इसे भी पढ़ें:- भारत की  IPL फ्रेंचाइजी ने 6 इंग्लिश खिलाड़ियों को करोड़ों रूपयों का दिया ऑफर, कहा – “इंग्लैंड छोड़ो T20 खेलों” 

IPL 2023: राजस्थान ने CSK को रौंदकर छीना नंबर-1 का ताज, साथ ही यह 3 टीमें हुई प्लेऑफ़ की रेस से बाहर