Rajat-Patidar-Looked-Happy-After-Defeating-Mumbai-Indians-In-Their-Own-Home-Ground-Told-About-The-Turnaround

Rajat Patidar: आईपीएल 2025 का 20वां मैच सोमवार को मुंबई के वानखेड़े में एमआई वर्सेस आरसीबी के बीच खेला गया था। इस मैच को आरसीबी ने कप्तान रजत पाटीदार और किंग कोहली की तूफानी पारी और अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बदौलत 12 रन से जीत लिया है। इस सीजन आरसीबी की यह तीसरी जीत है, जिसके बाद वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। इस जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) बेहद खुश नजर आए। आइए जानते हैं जीत के बाद क्या बोले पाटीदार….

जीत के बाद खुश नजर आए Rajat Patidar

Rajat Patidar
Rajat Patidar

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से रोमांचक जीत के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा कि, “यह वाकई एक बेहतरीन मैच था। जिस तरह से गेंदबाजों ने हिम्मत दिखाई, वह कमाल का था। ईमानदारी से कहूं तो यह पुरस्कार गेंदबाजी इकाई को जाता है क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजी इकाई को रोकना आसान नहीं है, इसलिए इसका श्रेय उन्हें जाता है। जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया वह शानदार था।”

आगे उन्होंने क्रुणाल के बारे में बात करते हुए कह कि,  “उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह कमाल की थी। आखिरी ओवर में यह आसान नहीं था, मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की और जो हिम्मत दिखाई वह कमाल की है। उस समय यह स्पष्ट था कि हमें खेल को गहराई तक ले जाना है। इसलिए, चर्चा यह थी कि खेल को गहराई तक ले जाया जाए और केपी का आखिरी ओवर इस्तेमाल किया जाए। विकेट अच्छा था और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। हार्दिक पांड्या के ओवर के बाद, मैंने पूरी ताकत लगा दी। कलाई का स्पिनर मुख्य गेंदबाजों में से एक है क्योंकि वे विकेट लेने में माहिर हैं और जिस तरह से उन्होंने (सुयश शर्मा) गेंदबाजी की वह शानदार थी।”

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4….वानखेड़े में 31 वर्षीय बल्लेबाज का आया तूफान, 200 के स्ट्राइक रेट से कूट डाले इतने रन

आरसीबी के गेंदबाजों ने कसा शिकंजा

Rajat Patidar
Rajat Patidar

222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम पर आरसीबी ने शुरुआत से ही शिकंजा कसना शुरू कर दिया था, लेकिन मिडिल ओवर में आए हार्दिक और तिलक के तूफान ने एक समय मुंबई इंडियंस की मैच में वापसी लगभग करवा ही दी थी। मगर अंत में आकर भुवनेश्वर कुमार ने पहले तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया। इसके बाद हेजलवुड ने अगले ही ओवर में हार्दिक पंड्या को चलता कर मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया। 20 ओवर की समाप्ति तक एमआई सिर्फ 209 रन ही बना सकी और इस रोमांचक मैच में आरसीबी ने 12 रन से जीत हासिल कर ली है। गेंदबाजों के द्वारा शानदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी ने 10 साल बाद वानखेड़े में जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें: CSK के बाद RCB ने उतारा मुंबई का कर्ज, 10 साल के बाद घर में घुसकर 12 रनों से रौंदा