Rajat Patidar Played A Half-Century Innings
Rajat Patidar played a half-century innings

Rajat Patidar: इंडियन प्रीमियर लीग का मैच नंबर 25 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों को इस सीजन अब तक केवल एक – एक जीत नसीब हुई है। ऐसे में दोनों ही टीमें जीतने की भरपूर कोशिश कर रही हैं। इसी क्रम में आरसीबी ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 196/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बेंगलुरु को इस बड़े स्कोर पहुंचाने में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का बड़ा योगदान रहा है, जिन्होंने चौकों – छक्कों की बरसात करते हुए तूफानी पारी खेली।

गरजा Rajat Patidar का बल्ला

Rajat Patidar
Rajat Patidar

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का बल्ला आईपीएल 2024 में अब तक शांत था, लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पाटीदार ने केवल 26 गेंदों पर 192.31 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 50 रन की पारी खेली। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े। यह पाटीदार की आईपीएल 2024 की पहली अर्धशतकीय पारी है। इससे पहले वे दहाई के आंकड़ा तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक खामोश था Rajat Patidar का बल्ला

Rajat Patidar
Rajat Patidar

इससे पहले 5 मुकाबलों में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 50 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वे 0 के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 18 रन, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ केवल 3 रन बनाए। लखनऊ सुपर गैंट के विरुद्ध उनके बल्ले से 29 रन अवश्य निकले, लेकिन फिर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अगले मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका। मगर अब जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें चांस मिला, तो उनके बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी निकली।

यह भी पढ़ें : इस खिलाड़ी के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने विराट कोहली को पहले आईपीएल नहीं लिया टीम में, अब हो रहा पछतावा

ऐसा है मुकाबले का हाल

Rajat Patidar
Rajat Patidar

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहली नजर में उनका यह निर्णय सही भी लगा, लेकिन फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने मुकाबले में अच्छी वापसी की। दरअसल, पारी के तीसरे ओवर में विराट कोहली (3), जबकि चौथे ओवर में विल जैक्स (8) आउट हो गए।

मगर इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने पारी को संभाला। डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। वहीं, आखिरी में दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 200 के करीब पंहुचा दिया। डीके ने केवल 23 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

यह भी पढ़ें : बीच सीजन हार्दिक पांड्या का होगा तबादला, रोहित शर्मा फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान, वायरल वीडियो देख घूमा फैंस का सिर

"