ब्रेकिंग न्यूज - गुजरात-कोलकाता के बाद Rcb टीम को लगा बड़ा झटका, अचानक पूरे सीजन से बाहर हुए ये खिलाड़ी
ब्रेकिंग न्यूज - गुजरात-कोलकाता के बाद RCB टीम को लगा बड़ा झटका, अचानक पूरे सीजन से बाहर हुए ये खिलाड़ी

पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए बैक टू बैक शानदार पारियां खेलने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इस सीजन से बाहर हैं। वह अपनी एड़ी की चोट की वजह से ही मैदान से दूर हैं। फिलहाल रजत नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में अपनी चोट की रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं। वहीं RCB इस बात की आशंका जता रही थी कि रजत बहुत जल्द टीम को जॉइन करने वाले हैं, लेकिन, ताजा खबरों के अनुसार यह संभव नहीं है। खबर आ रही है कि विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से ही बाहर हो चुके हैं।

कोच ने जताई थी वापसी की उम्मीदें

ब्रेकिंग न्यूज - गुजरात-कोलकाता के बाद Rcb को लगा बड़ा झटका, अचानक पूरे सीजन से बाहर हुए ये खिलाड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रजत पाटीदार (Rajat Patidar) अब इस पूरे आईपीएल के दौरान एक भी मैच का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं, लेकिन हाल ही में कोच संजय बांगर ने उनकी वापसी की उम्मीदें जताई थी। टीम के हेड कोच बांगर ने इस मामले में कहा था कि जहां तक रजत पाटीदार का सवाल है तो यह पूरी तरह से हमारे नियंत्रण से बाहर का मामला है।

उन्होंने कहा था कि NCA में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का इलाज जारी है और हमें अब तक इस अकेडमी से रजत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। और जैसे ही हमें एनसीए के द्वारा रजत पाटीदार की रिकवरी पर कोई भी जानकारी मिलेगी तो हमारी मीडिया टीम उस को शेयर कर देगी। एनसीए को ही यह निर्णय लेना है कि रजत पाटीदार को आगे कब खेलना है।

रजत का रहा है शानदार रिकॉर्ड

ब्रेकिंग न्यूज - गुजरात-कोलकाता के बाद Rcb को लगा बड़ा झटका, अचानक पूरे सीजन से बाहर हुए ये खिलाड़ी

गौरतलब है कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) पिछले सीजन में RCB के लिए गेम चेंजर साबित हुए थे। पाटीदार ने अपनी टीम को कुछ जरूरी मैचों में जीत दिलाई थी। पिछले सीजन में रजत को केवल 8 ही मैच खेलने का मौका मिला था और इन मैचों में रजत पाटीदार ने 55.50 की औसत से बल्लेबाजी की थी और लगभग 152.75 के स्ट्राइक रेट से कुल 333 रन जड़े थे। इन 8 पारियों में रजत पाटीदार ने दो अर्धशतक और एक कमाल का शतक भी ठोका था। उनकी गैर हाजरी से RCB का टॉप ऑर्डर थोड़ा सा कमजोर जरूर दिखाई देने वाला है।

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: गुजरात टाइटंस ने कोच आशीष नेहरा के साथ मनाई उनकी शादी को सालगिरह, वीडियो हुआ वायरल

“इसकी जलन कभी खत्म नहीं होगी”, एमएस धोनी के 2 छक्कों के बाद गौतम गंभीर के चेहरे पर पसरा मातम, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

"