Rajat-Patidar-Was-Elated-After-Defeating-Rajasthan-Gave-The-Credit-Of-Victory-To-These-People

Rajat Patidar: आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसे मेजबान टीम ने 11 रन से जीत लिया है। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के क्या कुछ कहा आइए जानते हैं…..

जीत के बाद रजत पाटीदार ने कही ये बात

इस सीजन घर में मिली पहली जीत के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) बेहद खुश नजर आए। और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘यह एक बहुत ज़रूरी जीत थी। आज विकेट अलग था और 10वें ओवर के बाद सारा श्रेय गेंदबाज़ों को जाता है। जिस तरह से उन्होंने हिम्मत दिखाई वह ज़बरदस्त था। शुरुआत में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की, इसका श्रेय उन्हें भी जाता है। हम विकेट की तलाश में थे, जब आपको विकेट मिलते हैं तभी आप रन रोक सकते हैं। मैं हमेशा अपनी सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करता हूँ लेकिन हमारे पास बेहतरीन लीडर्स की टीम है और उनके इनपुट काम आते हैं। (अगर उन्होंने MCS में जीतने का कोड आखिरकार क्रैक कर लिया है?) हाँ (मुस्कुराते हुए)। 

यह भी पढ़ें: ‘उनकी जिम्मेदारी थी कि वे….’RCB से मिली हार के बाद फूटा रियान पराग का गुस्सा, बल्लेबाजों के सिर फोड़ा ठीकरा

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

आरसीबी बनाम आर आर मैच के हाल की बात की जाए तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने देवदत्त पाडिक्कल और विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 205 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से क्रमशः 50 और 70 रन निकले। इनके अलावा फिल साल्ट ने 26 रन, टिम डेविड ने 23 रन और जितेश शर्मा ने 20 रन का योगदान दिया। जबकि कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) एक रन बनाकर आउट हो गए।

जवाब में राजस्थान ने भी पारी का शानदार आगाज किया, जिसकी बदौलत वह 194 रन बनाने में कामयाब हुई और 11 रनों से हार झेली। यशस्वी जायसवाल ने 49 रन और ध्रुव जुरेल ने 47 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला। दूसरी ओर, बेंगलुरू के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड राजस्थान के बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे। उन्होंने चार ओवर में 33 रन खर्च कर चार विकेट झटकी। वहीं, क्रुणाल पंड्या ने दो विकेट निकाली।

यह भी पढ़ें: आखिरकार RCB को मिली घर पर जीत, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान के जबड़े से छीना मुकाबला