रणजी ट्रॉफी (Ranji) में एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है जो अपने बल्लेबाजी से तहलका मचाते नजर आते है. आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने रणजी ट्रॉफी 2016 के सीजन में तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में एक ऐसा कारनामा कर दिया कि हर कोई उनका मुरीद हो गया.
रण्जी (Ranji) में इस खिलाड़ी ने मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए जमकर चौके- छक्के लगाए और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी, जहां उनकी मैच विनिंग पारी से न केवल उनकी टीम को जीत मिली बल्कि उन्होंने अपने बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का काम किया.
Ranji: 723 गेंद पर बनाए इतने रन
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं समित गोयल है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji) में गुजरात और उड़ीसा के बीच हुए मुकाबले के दौरान 723 गेंद का सामना करते हुए 359 रन की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान समित ने 456 रन बनाए. इस दौरान उन्होने 45 चौके और एक छक्के लगाए.
अपनी इस पारी के दौरान समित का स्ट्राइक रेट 49.65 का रहा जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए जो उन्हें लाख कोशिश करने के बावजूद भी आउट नहीं कर पाए. इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है वह भविष्य में टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की भी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
गुजरात ने जीती पहली इनिंग
हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह रणजी ट्रॉफी (Ranji) में गुजरात और उड़ीसा के बीच खेला गया जहां गुजरात के लिए पहली पारी में समित गोयल ने मात्र चार रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने तूफानी पारी खेली. इस मुकाबले की अगर बात करें तो ओडिशा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया
जहां पहली इनिंग में गुजरात ने 263 और दूसरी इनिंग में 641 रन बनाएं. इसके जवाब में उड़ीसा की टीम ने पहली इनिंग में 199 और दूसरे इनिंग में 81 रन बनाने का काम किया, जहां पहली इनिंग जीतने के साथ गुजरात ने इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया.