Kohli: क्रिकेट की दुनिया में अक्सर कोहली (Kohli) का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में विराट कोहली की छवि बन जाती है। लेकिन इस बार सुर्खियां बटोरी है एक और कोहली ने, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में 307 रन की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। तो आइए जानते है कौन है ये कोहली…..
Kohli ने खेली 307 रन की पारी

दरअसल हम जिस कोहली (Kohli) की बात कर रहे है, वो तरुवर कोहली है। जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2019 के सीजन में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 307 रन की नाबाद पारी खेल डाली थी। आपको बता दें, तरुवर कोहली को कभी भी टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से खूब धमाल मचाया है।
यह भी पढ़ें: रोड एक्सीडेंट ने छीन लिया क्रिकेट का नायाब सितारा, अंबाती रायडू के साथ खेल चुका था क्रिकेट
चौकों की लगाई झड़ी
मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए इस मुकाबले में तरुवर कोहली (Kohli) ने ऐसा कोहराम मचाया की अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज चारों खाने चित्त हो गए। इस मैच में उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 408 गेंदों का सामना करते हुए 26 चौकों की मदद से 307 रन की तूफानी नाबाद पारी खेली। इस तूफानी प्रदर्शन की बदौलत टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया और मैच पर पूरी पकड़ बना ली।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
तरुवर कोहली (Kohli) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उनका घरेलू स्तर पर प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 55 प्रथम श्रेणी मैच खेले है, जिनकी 97 पारियों में उन्होंने 53.80 की शानदार औसत से 4573 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 18 अर्धशतक निकले है। वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 72 मैचों की 60 पारियों में 39.85 की औसत से 1913 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।
टी20 क्रिकेट में भी तरुवर कोहली ने निरंतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने 57 मैचों की 54 पारियों में 24.58 की औसत से 1057 रन जोड़े है। बल्लेबाजी के साथ-sआठ वह गेंदबाजी में भी योगदान देते रहे है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 74 विकेट, लिस्ट ए में 41 विकेट कर टी20 में 18 विकेट दर्ज है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स को कहा अलविदा, अब इस नई टीम की संभालेंगे कप्तानी
