Ranji Trophy 2022 Yash Dhull

भारतीय क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) की शुरुआत होने जा रही है। जहां, कोरोना महामारी की वजह से पिछले सीज़न को रद्द किया गया था। तो, वहीं इस साल कुछ गाईडलाइन्स के साथ टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 17 फरवरी से यह टूर्नामेंट शुरु हो रहा है। जिसके लिए हाल ही में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान यश धुल को दिल्ली टीम में शामिल किया गया है।

यश ढुल को दिल्ली रणजी टीम में मिली जगह

हाल ही में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर रिकॉर्ड पांचवी बार खिताब अपने नाम दर्ज किया। टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान यश ढुल को दिल्ली की रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) टीम में जगह मिली है। दरअसल बुधवार को दिल्ली की टीम का ऐलान हुआ है, जिसमें ढुल को भी शामिल किया गया है। बता दें यश पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। वहीं, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने खुद को सेलेक्शन के लिए अनुपलब्ध बताया था।

India Under-19, Yash Dhull: पिता ने नौकरी छोड़ क्रिकेट सिखाया, अब बेटा बन गया अंडर-19 टीम का कप्तान - Yash Dhull India Under 19 Captain Know Life Story Delhi Under 19 World

Ranji Trophy 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रणजी ट्रॉफी के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक प्रैक्टिस में उतरने से पहले सभी खिलाड़ियों को पांच दिनों के क्वरंटाइन से गुजरना होगा. टीम के सदस्यों की संख्या भी 30 तक सीमित की गई है, जिसमें सहयोगी स्टाफ भी शामिल है।

वर्ल्ड चैंपियन कप्तान यश ढुल को किया सम्मानित

बता दें यश ढुल का बुधवार को अहमदाबाद में सम्मानित किया गया। अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली पूरी टीम अहमदाबाद पहुंची। जहां बीसीसीआई और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरी टीम को सम्मानित किया। यश भारतीय टीम की सीमित ओवरों की प्रतिबद्धताओं के कारण अंडर -19 स्तर पर लाल गेंद से घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। ऐसे में धुल को प्रथम श्रेणी की मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक चयनकर्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ” उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है भले ही उन्होंने लाल गेंद के बहुत सारे मैच नहीं खेले हैं लेकिन हम चाहते हैं कि उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव मिले।”

दो चरणों में होगा टूर्नामेंट का आयोजन

Ranji Trophy के स्थगित होने पर इन 5 खिलाड़ियों का हुआ नुकसान

कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद हो रहे रणजी ट्रॉफी(Ranji Trophy 2022 ) का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। जिसका पहला लेग आईपीएल से पहले वहीं,  आईपीएल के बाद दूसरे लेग का आयोजन किया जाएगा। गाइडलाइंस के अनुसार टीम के 20 खिलाड़ी मैच फीस के पात्र होंगे। अंतिम एकादश में शामिल खिलाड़ियों को 100 फीसदी फीस दिया जाएगा। वहीं, बाकी बचे नौ खिलाड़ियों को 50 प्रतिशत मैच फीस मिलेगा. दिशा-निर्देशों के अनुसार टीम अपने साथ दो रिजर्व खिलाड़ी रख सकती है।

30 मई से होगा दूसरा चरण

Ranji Trophy First Phase From Feb 10 Knockouts From May 30 Post Ipl Matches - Latest Cricket News - रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 10 फरवरी से, Ipl 2022 के बाद 30 मई से होंगे नॉकआउट मुकाबले

बता दें रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) का दूसरा चरण 30 मई से खेल जाएगा। जिसमें, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक टीम को अपने साथ फिजिशियन को रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिससे, कि कोविड-19 से जुड़े मामलों से निपटा जा सके।

रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम

Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 10 फरवरी से, 30 मई से नॉकआउट मुकाबले - Ranji Trophy New Schedule Announced Tournament To Begin From 10Th February Tspo - Aajtak

बता दें कि आगामी 17 फरवरी से रणजी ट्रॉफी(Ranji Trophy 2022)का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदीप सांगवान, नितीश राणा, ध्रुव शौरी, प्रियांश आर्य, यश धुल, क्षितिज शर्मा, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, ललित यादव, अनुज रावत, लक्ष्य थरेजा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, कुलदीप यादव, विकास मिश्रा, शिवांग वशिष्ठ और शिवम शर्मा शामिल है।

"