Ranji Trophy: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में एक 22 वर्षीय गेंदबाज ने हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शानदार प्रदर्शन किया। सर्विसेज की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के ऑफ-स्पिनर ने 20 ओवरों में सिर्फ 27 रन देकर 8 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। मैच की शुरुआत में ही उन्होंने पांच विकेट बिना कोई रन दिए लेकर विपक्षी बल्लेबाजों को हिला दिया। यह प्रदर्शन उनकी मेहनत और सटीक गेंदबाजी का नतीजा है और युवा क्रिकेटर के करियर का मील का पत्थर साबित हुआ।
22 साल का भारतीय गेंदबाज बना काल

दरअसल, हम जिस भारतीय युवा गेंदबाज की बात का रहे है, वो डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाने वाले अमित शुक्ला है। सर्विसेज के युवा स्पिनर अमित शुक्ला ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2025-26 में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। एलीट ग्रुप ‘सी’ में हरियाणा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 22 वर्षीय इस गेंदबाज ने एक ही पारी में 8 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। सर्विसेज की तरफ से खेलते हुए उनके इस प्रदर्शन ने टीम को बड़ी बढ़त दिलाई।
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, स्क्वाड में SRH के खूंखार ऑलराउंडर की हुई एंट्री
पहले ही स्पेल में लिए 5 विकेट
22 वर्षीय अमित शुक्ला ने अपने पहले ही स्पेल में ऐसा कहर बरपाया कि हरियाणा के बल्लेबाज घुटने टेकते दिखे। खास बात यह रही कि शुरुआती 5 विकेट उन्होंने बिना कोई रन दिए झटके। 20 ओवर की स्पेल में 27 रन देकर 8 विकेट चटकाने वाले शुक्ला का यह प्रदर्शन न केवल उनके करियर का बल्कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सर्विसेज के किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड भी बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेंकटप्पा मुद्दैया के नाम था। जिन्होंने 1949 में 54 रन देकर सेना के लिए 8 विकेट झटके थे।
A stunning bowling spell by Services bowler Amit Shukla! 💪
He picked up 8 wickets for 27 runs, including a five-wicket haul without conceding a single run! 🤯🔥#AmitShukla #Services #RanjiTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/mJELlseYpe
— Sportskeeda (@Sportskeeda) November 17, 2025
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने छठे गेंदबाज
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2025-26 सीजन में अमित शुक्ला जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है। वे इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर है और अब तक इस सीजन 23 विकेट अपने नाम कर चुके है। उनके लगातार शानदार प्रदर्शन ने टीम के लिए बड़ी उम्मीद जताई हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 : काव्या मारन ने किया अपने कप्तान का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी SRH की कमान
