Ranji Trophy सेमीफाइनल में पहुंची ये 4 टीमें, देखें कौन सी है ये टीम और कब होंगे मैच∼
रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट हैं जिसमें अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ी टीम इंडिया में प्रवेश करते हैं। अब इस साल के रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले 8 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। पहला सेमीफाइनल जहाँ इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच बैंगलोर में आयोजित होने जा रहा। इन दोनों मैचों के लिए 4 टीमें तय हो चुकी हैं और फैंस इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
क्या दूसरी बार चैंपियन बनेगी मध्य प्रदेश की टीम
दरअसल, जो चार टीमें इस बार के रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी वो हैं मध्य प्रदेश, कर्नाटक, बंगाल और सौराष्ट्र है। बता दें कि मध्य प्रदेश की टीम पिछली बार भी चैंपियन रही थी। ऐसे में इस बार उनके पास लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी उठाने का मौका है। पहले सेमीफाइनल मैच में मध्य प्रदेश का मुकाबला बंगाल के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक और सौराष्ट्र की टीमें एक दूसरे से टकराएंगी।
सौराष्ट्र ने पंजाब को दी मात
बता दें कि यह दूसरा मौका है जब सेमीफाइनल में बंगाल और मध्य प्रदेश की टीमें आमने सामने होंगी। जहाँ मध्य प्रदेश की टीम एक बार फिर बंगाल को हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की करनी चाहेगी। दूसरी तरफ बंगाल की टीम पिछली हार का बदला लेने के इरादे से सेमीफााइनल के मैच में उतरेगी। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की बात करें तो वहां सौराष्ट्र की टीम ने पंजाब को 71 रनों से मात दी थी।
जबकि बंगाल ने झारखण्ड को हराकर सेमीफाईनल में अपनी जगह पक्की की थी। कर्नाटक ने उत्तराखंड की टीम को पारी से मात दी और मध्य प्रदेश की टीम आंध्रप्रदेश को 5 विकेट से रौंदते हुए सेमीफाईनल में आराम से प्रवेश कर गए। बता दें कि मध्य प्रदेश और कर्नाटक ने केवल 4-4 दिनों में ही अपने विरोधियों को पस्त कर दिया था।
ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों