बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पूरी इंडस्ट्री में अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर हैं. रणवीर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने अलग-अलग स्टाइल लेकर फैंस के सामने आते हैं. जिस तरह के मजाकिया और स्टाइलिस्ट इंसान वो स्क्रिन पर नज़र आते हैं ठीक वैसे ही वो अपनी निजी जिंदगी में रहना भी पसंद करते हैं. इसी बीच कुछ साल पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक खुलासा किया था कि उन्होंने अपने पिता को बताया था कि वह एक कॉन्डम एड में दिखाई देंगे और इस पर उनके पिता ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया था.
Ranveer Singh ने इंटरव्यू में किया खुलासा
दरअसल, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने साल 2014 में एक कॉन्डम ब्रांड का एड किया था और कई साल तक उस ब्रांड का फेस बने रहे थे. जिस पर साल 2014 में ही रणवीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने उनसे पूछा था कि,
“मैं देखता हूं कि ये सभी एक्टर्स एड करते हैं और इसमें अच्छा पैसा है, तुम कैसे नहीं कर रहे हो?”
फिर इस रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने जवाब देते हुए कहा था कि मैं सही समय पर करुंगा, मैं इसे तब करुंगा जब मेरे पास करने के लिए कुछ अच्छा होगा.
कॉन्डम एड पर पिता ने दिया ऐसा रिएक्शन
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बाद में अपने पिता को कॉन्डम के एड के बारे में बताते हुए कहा था कि ‘मैं अपना पहला एड करने जा रहा हूं, तो इस पर एक्टर के पिता ने कहा, बढ़िया! यह क्या है? इस पर रणवीर सिंह ने ‘कंडोम’ के साथ जवाब दिया, जिस पर पिता ने कहा, मुझे विश्वास है कि तुम जानते हो कि तुम क्या कर रहे हो’