VIDEO: बल्ला बना हेलीकॉप्टर, धोनी स्टाइल में जड़ा 99 मीटर लंबा छक्का, तो राशिद खान भी खुद रह गए हक्के – बक्के, वायरल हुआ वीडियो ∼
PSL : अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) टी20 के बादशाह माने जाते हैं। खान मिस्ट्री स्पिन को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहता है। राशिद अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को भी निपटाने का दम भरते हैं। यही कारण है कि वह विश्व भर की टी20 लीगों में वे बहुत ही फेमस हैं और हर कोई टीम उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है। लेकिन, इस बार उन्होंने बॉल से नहीं बल्कि बल्ले से ऐसा कारनामा कर दिया है कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को दीवाना बना गए हैं।
धोनी स्टाइल में ठोका छक्का
इस समय राशिद खान (Rashid Khan) पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के लिए खेल रहे हैं। इस टीम का सामना सोमवार (27 फरवरी 2023) को इस्लामाबाद युनाइटेड से था। लाहौर की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की। वहीं इस टीम के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया और लाहौर कलंदर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में कुल सात विकेट खोकर बोर्ड पर 200 रन बनाए।
इस दौरान राशिद ने 12 गेंदों का सामना किया और उन्होंने दो चौकों के अलावा एक छक्के की मदद से शानदार 18 रन बनाए। लेकिन, उन्होंने इस पारी में जो एक छक्का मारा उसी ने सभी दर्शकों को हैरान कर के रख दिया। उनके इस छक्के का वीडियो भी एक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। वीडियो में राशिद खान एकदम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी स्टाइल में सिक्स मारते दिखाई दे रहे हैं।
राशिद का बल्ला बना हेलीकॉप्टर
बता दें कि इस पारी का 19वां ओवर फेंकने आए टॉम करन। इस ओवर की तीसरी बॉल करन ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली थी। ये गेंद छोटी भी थी। (Rashid Khan) ने ऑफ स्टंप के बाहर हल्के से कदम निकालकर बल्ले को हैलीकॉप्टर की तरह जोर से घुमा दिया। ये शॉट इतना तगड़ा था कि गेंद को डीप मिडविकेट और लॉग ऑन के बीच में से सीधे छह रनों के लिए चली गई। ये शॉट राशिद खान ने जिस तरह से खेला उसे देखने के बाद सभी हैरान रह गए। आपको बताते चलें कि ये छक्का 99 मीटर लंबा भी था और इसे देखने के बाद वहाँ मौजूद लोग ओर भी ज्यादा हैरान रह गए।
यहां देखें वीडियो_
Rashid Khan's Helicopter shot. pic.twitter.com/ylawd9Bmih
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 27, 2023
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: 245 दिन बाद न्यूज़ीलैंड ने लिया अंग्रेजों से बदला, टेस्ट मैच जीतने पर रो पड़ी पूरी टीम, विलियमसन भी नहीं रख पाए काबू