Rishabh Pant : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना का शिकार हुए थे। इस एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल होने के बाद वह लगभग 15 माह तक क्रिकेट से दूर रहे। आईपीएल 2024 में वापसी करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया,जिसके बाद उन्हे टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह मिली। अब इस मेगा ईवेंट में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे है,पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद दिग्गज रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया।
वापसी के बाद शानदार फार्म में दिख रहे Rishabh Pant
15 माह के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए बिल्कुल अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी कमाल करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ गजब की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी,वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 42 रनों की अच्छी पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
ऋषभ पंत के प्रदर्शन को देख भावुक हुए रवि शास्त्री
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच और क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भावुक हो गए। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के बाद पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री ने भारतीय टीम (Team India) के ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया। उसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर कहा की,,
“जब मैंने ऋषभ पंत के दुर्घटना के बारे में सुना तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। जब मैंने उन्हें अस्पताल में देखा तो उनकी हालत और भी खराब थी। वहां से वापस आकर भारत बनाम पाकिस्तान जैसे सबसे बड़े मैचों में से एक में ए-जोन में वापस आना दिल को छू लेने वाला है।”
आगामी मुकाबलों में भी कर सकते है कमाल
धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर फैंस का यह कहना है की मौजूदा समय में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आगामी मैचों में यह कमाल कर सकते है। यह माना जा रहा है की यह टीम को खिताब जिताने में एक्स फैक्टर साबित हो सकते है। भारतीय टीम की अगली भिड़ंत 12 जून को मेजबान यूएसए के साथ होनी है,इस मैच में भी इनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।