Ravi Shastri : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ। फैंस इस मैच को लंबे समय तक याद रखेंगे। साथ ही भारत की 184 रनों की करारी हार के बाद टीम के सीरीज जीत का सपना टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने तीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नाम बताए है। आइये आपको भी उनके रूबरू करवाते है।
Ravi Shastri ने तीन खिलाड़ियों को बताया महान
चौथे टेस्ट के बाद भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को इतिहास का सबसे महान बल्लेबाज बताया। चौंकाने वाली बात यह रही कि शास्त्री की लिस्ट में ना तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम था और ना ही मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का, जिन्होंने वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। आइए आपको बताते हैं कि शास्त्री (Ravi Shastri) के मुताबिक भारतीय इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज कौन हैं।
सुनील, सचिन और विराट है इस लिस्ट में शामिल
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी के बीच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय क्रिकेट इतिहास के तीन महानतम बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, शास्त्री ने सबसे पहले इस लिस्ट में सुनील गावस्कर को शामिल किया और उसके बाद तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को शामिल किया।
भारत के दो बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन शास्त्री (Ravi Shastri) ने रोहित शर्मा को जगह न देकर भारतीय प्रशंसकों को जरूर चौंकाया होगा।
रोहित की पारियों से मायूस रवि
रोहित ने पांच पारियों में सिर्फ 6.20 की औसत से 31 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए हैं जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी भी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है। वह (Ravi Shastri) रोहित की पारियों से खुश नहीं है। पर्थ टेस्ट में शतक के बावजूद कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिख रही है। फिर भी उन्हें इस लिस्ट में जगह मिली है।
यह भी पढ़ें : साल 2025 में साउथ फिल्मों में नजर आएंगे बॉलीवुड सितारे, ये 5 फैक्टर्स बन रहे हैं बॉलीवुड छोड़ने की वजह