Ravi Shastri

10. मोहित शर्मा

Ravi Shastri के कोच बनने के बाद इन 10 खिलाड़ियों का करियर हुआ ठप्प, नहीं मिली टीम में जगह

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर मोहित शर्मा भी शामिल रहे। यह दाहिने हाथ के स्लो-मीडियम बॉलर हैं। इस खिलाड़ी ने 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए अपने एक दिवसीय क्रकिट करियर की शुरूआत की। 25 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 1121 बॉल फेंकी जिसमें 1020 रन दिए।

इस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर की शुरूआत 2014 में की। इसमें इन्होंने 8 इनिंग्स खेलते हुए 138 गेंदों पर 185 रन दिए। साथ ही आपको बता दें, शर्मा जी के नाम एक दिवसीय में 31 और टी20 में 6 विकेट हैं। मोहित शर्मा का भारतीय टीम का सफर अधिक लंबा नहीं रहा। उन्होंने 2015 में अपना आखिरी ओडीआई व टी-20 मैच खेला। इसी के साथ इनका भारतीय टीम का साथ खत्म हो गया।