Ravi Shastri

9. युसुफ पठान

Ravi Shastri

इस लिस्ट में भारतीय स्टार गेंदबाज इरफान पठान के भाई युसुफ पठान भी एक वक्त पर भारतीय टीम में शामिल थे। हालांकि इनका क्रिकेट करियर अधिक लंबा नहीं रहा लेकिन इनकी हिटिंग्स काफी मशहूर हुई। इन्होंने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2008 में डेब्यू किया और 2012 में अपना आखिरी मैच खेला।

बता दें युसुफ की खासियत ये रही कि यह अपनी हिटिंग्स से खेल बदलने का दम रखता। लेकिन इनका घरेलू क्रिकेट मेंं प्रदर्शन अच्छा रहा। ओडीआई में इनके नाम 810 रन और 33 विकेट दर्ज हैं । और अंतर्राष्ट्रीय टी 20 में 236 रन व 13 विकेट्स हैं।