Ravi-Shastri-Issued-Warning-For-Team-India
Ravi Shastri

Ravi Shastri : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। दूसरी टीमों की तरह टीम इंडिया भी अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। लेकिन जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर आ रहे अपडेट ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है। बुमराह अभी अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को अहम सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी की है।

पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने दी चेतावनी

Ravi Shastri

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आला कमान से अनुरोध करते हुए दूर की सोचने की अपील की है। साल 2022 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए जब बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। उस दौरान उनकी हालत खराब हो गई थी। नतीजा यह हुआ कि उन्हें अगले 10 महीने तक मैदान से बाहर रखना पड़ा। यही वजह है कि शास्त्री (Ravi Shastri) ने दोबारा ऐसी गलती से बचने पर जोर दिया है।

बुमराह कि चोट पर रवि का बड़ा बयान

Ravi Shastri

62 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर (Ravi Shastri) ने कहा, ‘मेरे हिसाब से यह काफी जोखिम भरा है। टीम इंडिया को अभी काफी क्रिकेट खेलना है। वह टीम के लिए काफी कीमती हैं। ऐसे में उन्हें अचानक मैच के लिए बुलाकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए नहीं कहा जा सकता। उनसे काफी उम्मीदें हैं। लोगों को लगता है कि चोट से वापसी के बाद वह तुरंत धमाल मचा देंगे, लेकिन यह आसान नहीं है।’

बुमराह को रवि ने बताया कीमती

Ravi Shastri

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘अपने करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि वह काफी कीमती हैं और उन्हें अचानक मैच के लिए बुलाकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए। काफी उम्मीदें होंगी। लोग सोचेंगे कि वह तुरंत आएंगे और दुनिया में धमाल मचा देंगे। चोट से वापसी करना कभी इतना आसान नहीं होता।’ रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की भूमिका के बारे में भी बात की है और कहा है कि उनका ना होना टीम की योजनाओं के लिए बड़ा झटका होगा।

बुमराह का CT से पहले ठीक होना मुश्किल

Ravi Shastri

आपको बता दें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। शुरुआत में यह चोट सामान्य लग रही थी लेकिन अब इसे गंभीर बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक बुमराह न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन स्काउटन से सलाह ले रहे हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके फिट होने की संभावना बेहद कम है। बुमराह के बैकअप के तौर पर हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें : भैंस का मांस खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले, जानिए कौन है यह अजीबोगरीब कपल