ICC T20 WC 2021 : आईसीसी द्वारा जारी टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. भारतीय टीम ग्रुप के पांच मैचों में से 2 जीत और 3 हार के साथ वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. वर्ल्ड कप से बाहर होने के साथ ही विराट कोहली की टी 20 से कप्तानी और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत पूरे टीम स्टाफ का भी टीम इंडिया के साथ सफर खत्म हो गया. अब पद पर से हटने के बाद रवि शास्त्री ने टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान चुनी गई टीम को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
‘टीम सिलेक्शन में नहीं था मेरा और कोहली का हाथ’
रवि शास्त्री ने कहा है कि टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए, जिस भारतीय टीम का चुनाव किया गया था. उसमें उनका कोई रोल नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीम सिलेक्शन मामले में कप्तान विराट कोहली से भी कोई बात नहीं हुई थी और ना ही उनकी सहमति ली गई थी. दरअसल रवि शास्त्री ने रिपब्लिक चैनल से बात करते हुए कहा कि- मैं टीम सिलेक्शन में शामिल नहीं होता हूं. मैं बतौर कोच प्लेइंग इलेवन चुनने में शामिल रहता हूं. रवि शास्त्री ने आगे कहा कि टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय टीम का चुनाव चयनकर्ताओं ने किया था. यहां तक की इसमें कप्तान विराट कोहली की भी कोई भूमिका नहीं थी.
शेड्यूल को लेकर उठाया सवाल
वहीं, रवि शास्त्री ने टी 20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर भी सवाल खड़ा किया है. रवि शास्त्री ने कहा कि- ‘मैं बिना कोई बहाना बनाए कहूंगा कि मेरे हिसाब से वर्ल्ड कप की शेड्यूल और बेहतर हो सकती थी. उन्होंने कहा कि टीम बॉयो बबल में रही और पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेली और हार गई. फिर इसके बाद एक सप्ताह तक हमने कोई मैच नहीं खेला. इससे टीम को नुकसान हुआ. उन्होंने सुझाव दिया कि इसलिए भविष्य में कभी भी एक सप्ताह का अंतर नहीं होना चाहिए.’
ड्रेसिंग रुम में दादागिरी पर बोले शास्त्री
इसके साथ ही रवि शास्त्री से ड्रेसिंग रूम में कोहली और उनके रवैये को लेकर भी जवाब दिया. दरअसल कुछ दिनों पहले यह खबर सामने आई थी कि ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली दादागिरी करते हैं. इस पर जवाब देते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि मैं इस तरह की बातों को नहीं मानता. उन्होंने कहा कि लोग अटकलें लगा सकते हैं. लोग लिख सकते हैं. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योकी मुझे पता है कि ड्रेसिंग रुम में क्या हो रहा है.