Ravi Shastri Praised Virat Kohli A Lot, Called Him The Best Player

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आधुनिक दौरे के सबसे बेहतरीन क्रिकटेर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में भारतीय टीम को कई सफलताएं दिलाई हैं। अक्सर क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियां विराट (Virat Kohli) की तारीफ करती हुई नजर आती हैं। मगर अब इसी क्रम में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कोहली को लेकर बड़ी बात कही है। आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।

रवि शास्त्री ने की Virat Kohli की तारीफ

Ravi Shastri
Ravi Shastri

62 साल के रवि शास्त्री ने आईसीसी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सही मायनों में खेल के तीनों प्रारूपों में हावी होकर खेलते हैं। उन्होंने कहा,

“अगर आप उस एक खिलाड़ी कि बात करते हैं, जिसने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में महारथ हासिल की है, तो वे विराट कोहली हैं।”

आपको बता दें कि रवि शास्त्री के हेड कोच रहते विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के कप्तान थे और दोनों ने भारतीय क्रिकेट को काफी सफलता दिलाई। खासतौर पर इन दोनों की अगुवाई में रेड बाल क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने किया बड़ा ऐलान, अगर नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, तो देंगे ये खास इनाम 

शानदार रहा है Virat Kohli का प्रदर्शन

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के आंकड़ें देखकर रवि शास्त्री का यह बयान सही प्रतीत होता है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में जमकर रन बनाए हैं। कोहली ने नाम 113 टेस्ट मैचों की 191 पारियों में 8848 रन दर्ज हैं, जिसमें 29 शतक कर 30 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 49.16 रहा।

वहीं, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 295 वनडे में 58.18 की एवरेज से 13906 रन जड़े हैं। 50 ओवर प्रारूप में उनके बल्ले से 50 शतक भी निकले हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में भी किंग कोहली का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उन्होंने 125 मैचों में 48.7 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं।

श्रीलंका में दिखाया लचर प्रदर्शन

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुई वनडे सीरीज के दौरान एक्शन मोड में नजर आए थे। मगर यहां उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला। विराट ने 3 मैचों में महज 58 रन बनाए, जिसमें उन्होंने बेस्ट स्कोर 24 रन रहा। इसका असर श्रृंखला के परिणाम पर भी पड़ा। भारत को 2 – 0 से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला, IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस छोड़कर इस टीम में होंगे शामिल