T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का चौथा मुकाबला बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ हुआ। इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने 5 रनों से शानदार जीत हासिल की। हालांकि मैच के दौरान काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का स्कोर बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए बांग्लादेश ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ अपनी शुरूआती की और बतौर ओपनर लिट्टन दास ने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। ऐसे में इंडियन टीम का यह मैच जीतना काफी मुश्किल लग रहा था।
IND vs BAN के बीच मुकाबले को रवि शास्त्री ने किया याद

दरअसल इस मैच को देखकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टक्कर के मुकाबले को याद किया। बता दें कि साल 2016 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 147 रनों का टारगेट दिया था। वहीं 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी की कमान सौंपी। इसी वाक्य को याद करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, हार्दिक के हाथ में गेंद देखकर मैं टॉयलेट चला गया।
हार्दिक पांड्या के हाथ में गेंद देखकर टॉयलेट भागे रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने उस वाक्य को याद करते हुए स्टार स्पोर्ट से कहा कि,
“मैंने देखा कि धोनी ने हार्दिक पांड्या को गेंद दी। मैं टॉयलेट चला गया क्योंकि मैं टेंशन नहीं लेना चाहता था। उन्होंने खिलाड़ियों को बालकनी में इकट्ठा कर लिया था क्योंकि उन्हें केवल तीन रन चाहिए थे। ऐसे में मैं टॉयलेट चला गया था।”
भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया

गौरतलब है कि साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश ने अहम भूमिका अदा की। हालांकि बारिश आने से पहले बांग्लादेश ने 7 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 66 रन बना लिए थे। वहीं बारिश के खत्म होते ही मैच एक बार फिर से शुरू हुआ और अब बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का टारगेट मिला।
बारिश के खलल के बाद दोबारा मैच शुरू होने के बाद दोनों ही टीमें जोश में नजर आई और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे लिट्टन दास को केएल राहुल ने थ्रो मार चलता किया और यहीं से पूरे मैच का रुख बदल गया। लिट्टन के आउट होते ही बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज खास रन नहीं दे पाया और टीम इंडिया ये मुकाबला 5 रन से जीत गई।
यह भी पढ़िये :
IND vs BAN: टीम इंडिया ने 5 रन से बांग्लादेश को हराया, सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह|