Ravi Shastri: भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा ही महत्व दिया जाता है, क्योंकि क्रिकेट हिंदुस्तान के हर नागरिक के रग-रग में बसता है। यही कारण है कि यहाँ टेलेंट के मामले में कभी भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है। जब भी कोई खिलाड़ी बेकार खेलता है या चोटिल होता है तो उसके स्थान की भरपाई करने के लिए तत्काल ही एक नया और प्रतिभाशाली क्रिकेट की छवि भी सामने आ जाती है। ठीक ऐसा कुछ हाल के दिनों में सूर्यकुमार यादव के साथ हो रहा है। उनकी खराब फॉर्म के कारण उनके विश्व कप से भी पत्ता कटने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी इसको हवा दे दी है।
रवि शास्त्री ने दिया ये बड़ा बयान
आपको बताते चलें कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में इस मामले में कहा कि यह सच है कि विजय शंकर को विश्व कप के लिए चुना गया था क्योंकि विजय के पास इस तरह की बेहतर प्रतिभा थी। मुझे खुशी है कि वह फिर से फॉर्म में आ गए हैं। शंकर ने कड़ी मेहनत की और हार नहीं मानी। इसके साथ-साथ आप जानते हैं कि उनका कुछ कठिन वक्त भी रहा है, विजय का ऑपरेशन भी हुआ है।
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आगे कहा कि वह मजबूत होकर लौटे हैं। वो कमाल की हिटिंग कर रहे हैं क्योंकि वह बॉल को पूरी तरह पढ़ भी पा रहे हैं। उनके पास शॉट्स की एक खास श्रृंखला है। लम्बे कद का होने की वजह से वह बॉल को दूर तक हिट भी कर सकते हैं। पारी के आखिर में उनके पास कुछ पावर हिटर शॉट्स भी शामिल होते हैं। इसलिए यदि वे अच्छी शुरुआत करते हैं तो वे पारी के आखिर में बेहद ही खतरनाक साबित हो सकते हैं।
केकेआर के खिलाफ दिखाया जलवा
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव को जहाँ 360 डिग्री कहा जाता है, वहीं विजय शंकर को भी 3D प्लेयर के नाम से जाना जाता है। फिलहाल सूर्या लय में नजर नहीं आ रहे हैं, तो उनके स्थान पर टीम में विजय शंकर की एंट्री की बाते भी तेज हो चुकी है। इसका एक कारण कल के मैच में केकेआर के खिलाफ खेली गई बेहतरीन पारी भी है। जिसके कारण गुजरात का स्कोर कल के मैच में 200 रनों के पार पहुँच गया। इस मैच में शंकर ने 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 24 बॉल में ही 63 रनों की पारी खेली।
इसे भी पढ़ें:- बैंगलोर -लखनऊ टीमें होगी आमने-सामने, तो इन मैच विनर खिलाड़ियों को मिला मौका, देखें कैसी ही दोनों टीमों की प्लेइंग XI