Ravi-Shastri-Took-A-Jibe-At-All-The-Players-Of-Team-India-Including-Virat-Kohli

Ravi Shastri : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मुकाबलें में कॉमेंट्री करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) समेत सभी खिलाड़ियों पर कटाक्ष किया है। आपको बता दें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री 2017 से लेकर 2021 तक टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके है। इस दौरान भारतीय टीम आईसीसी ईवेंट तो नहीं जीत पाई लेकिन टीम ने द्विपक्षीय शृंखलाओं में शानदार प्रदर्शन किया था। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने वाले है की रवि शास्त्री ने विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों पर क्या कटाक्ष किया है?

Ravi Shastri ने स्टार खिलाड़ियों पर किया कटाक्ष

Ravi Shastri
Ravi Shastri

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कॉमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे है,उन्होंने वर्ल्ड कप 2023  के शुरुआती मैच जो इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जा रहा है। उस मुकाबलें में रवि शास्त्री ने बदलाव को अपनाने के लिए कोशिश नहीं करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में विराट कोहली (Virat Kohli),रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत सभी स्टार खिलाड़ियों पर तंज कसा है।  उनके अनुसार भारतीय खिलाड़ी अपने खेलने की शैली में बदलाव लाने में झिझक रहे थे

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 के लिए बदल गई टीम इंडिया की जर्सी, अब ब्लू नहीं इस रंग में नजर आएंगे भारतीय खिलाड़ी, देखें पहली झलक

Ravi Shastri ने कही बड़ी बात

Ravi Shastri
Ravi Shastri

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान कॉमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान दे दिया है,जब इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट  की गेंद पर स्कूप शॉट खेलकर छक्का लगाया,उसके बाद पूर्व भारतीय कोच ने जो रूट की खूब तारीफ किया। उन्होंने कहा की,

“टीम को जिस चीज़ की ज़रूरत है (रिवर्स सिक्स के बाद) उसके अनुकूल ढलने का पूरा श्रेय रूट को जाता है। आपको ऐसे बल्लेबाज मिलते हैं जो बहुत जिद्दी होते हैं। मैं ड्रेसिंग रूम में बैठने के अनुभव से बोल रहा हूं जहां बहुत सारे खिलाड़ी बदलाव करने से झिझक रहे थे क्योंकि उन्हें डर था कि वे क्या खो देंगे,”

इसके बाद जब साथी कमेंटेटर ने पूर्व भारतीय कोच से पूछा की क्या टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खेलने की शैली में परिवर्तन करने वाली उनकी बात को नजरंदाज किया?,इसका जवाब देते हुए रवि शास्त्री ने कहा की,

“नहीं, नहीं। मुझे सचमुच उन्हें कुछ अलग करने के लिए प्रेरित करना होगा। क्योंकि वे वर्षों तक उन रनों को जमा करने के आदी हो गए हैं। कभी-कभी आप भूल जाते हैं कि आपको समय के साथ विकसित होना है। क्योंकि प्रतिद्वंद्वी विकसित हो रहा है. वह आपका खेल जानता है. वह आप पर है।”

यह भी पढ़े,VIDEO : सर्जरी के बाद दर्द से पीड़ित नसीम शाह का हुआ बुरा हाल, मृत मां का नाम लेकर रोए फूट-फूटकर, बोले- ‘माँ को बहुत याद…’