मैंने 2 बार एशिया कप जीता तुमने क्या किया? रवि शास्त्री का कोच राहुल द्रविड़ पर हमला

Ravi Shastri : साल 2021 का अंत एक ऐसा समय था जब भारतीय क्रिकेट टीम में कई सारे बदलाव किए गए जहां राहुल द्रविड़ को टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया वहीं रोहित शर्मा को भारतीय टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया। राहुल द्रविड़ ने जब से भारतीय टीम को बतौर कोच ज्वाइन किया है तब से बहुत सारे पूर्व खिलाड़ियों ने कई सारे सवाल खड़े किए है अब इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल हो गया है । उन्होंने राहुल द्रविड़ को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जो इस समय काफी चर्चा में है ।

राहुल द्रविड़ से पहले भारतीय टीम के कोच थे Ravi Shastri

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम में काफी लंबे तक कोच थे जहां उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने विदेश में कई सारे टेस्ट सीरीज जीता और नया रिकॉर्ड कायम किया मगर आईसीसी ट्रॉफी जीतने में वो सफल नहीं हो पाए थे जिसके कारण साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनको बदलकर क्रिकेट के दीवार राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाया गया था । अभी तक राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नही रहा है।

मेरे समय में दो बार एशिया कप विनर रहे थे : रवि शास्त्री

मैंने 2 बार एशिया कप जीता तुमने क्या किया? रवि शास्त्री का कोच राहुल द्रविड़ पर हमला

इस समय रवि शास्त्री लेजेंड्स लीग क्रिकेट ( Legends League Cricket ) में बतौर कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे है । इसी लीग के एक मैच के दौरान साथी कमेंटेटर ने जब रवि शास्त्री के कोच कार्यकाल का तुलना राहुल द्रविड़ से किया था तब रवि शास्त्री ने कुछ इस तरह से जबाव दिया । रवि शास्त्री ने कहा ,

” मेरे समय में भारतीय टीम दो बार एशिया कप विनर रही थी । इसमें समय लगता है। उन्हें (राहुल द्रविड़) भी समय लगने वाला है, लेकिन राहुल के पास एक फायदा है कि वह एनसीए में थे, वह ए टीम के साथ भी थे और अब वह यहां भी हैं। अधिकतर खिलाड़ी उनके समय के है । “

जीत से ज्यादा हार को याद किया जाता है : रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आगे इस चर्चा के दौरान साथी कमेंटेटर से बात करते हुए ये भी बताया कि मेरे समय में दो बार हमने एशिया कप जीता था मगर वो कोई भी याद नहीं करते उसके जगह पर जहां जहां हम हारे थे वो सबको याद रहता है । उन्होंने कहा ,

“हमारे देश में बहुत कुछ लंबे समय तक याद नहीं रखा जाता है। अगर आपको जीतना है, तो आपको जीतना ही होगा। मेरे कार्यकाल के दौरान हमने दो एशिया कप जीते, लेकिन किसी को याद नहीं है। क्या किसी ने एशिया कप का उल्लेख किया है? हमने इसे दो बार जीता है। कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता। लेकिन जब हम एशिया कप में हारते हैं तो इसकी चर्चा होती है। क्यों? इसलिए मैं कह रहा हूं, प्रयास हमेशा होना चाहिए।”