Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीत लिया है. सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का टेस्ट फॉर्मेट में खराब फॉर्म जारी है. इस मैच में भी उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला है. अब उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान दिया है।
Shubman Gill के फॉर्म को लेकर क्या बोले रवि शास्त्री
शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला पिछले कुछ टेस्ट सीरीज से खामोश रहा है. दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी उनके बल्ले से रन नहीं आया था. अब इंग्लैंड एक खिलाफ भी गिल लय में नहीं दिखे हैं. उनकी फॉर्म अब टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है. इस पर पूर्व भारतीय दिगज्ज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होने कहा,
“यह नई टीम है और युवाओं को खुद को साबित करना होगा। मत भूलिए कि चेतेश्वर पुजारा अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी में लगातार मेहनत कर रहे हैं और रडार पर बने हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट में आपको टिके रहना होगा नहीं तो इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ेगा।”
Cheteshwar Pujara का शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे समय से टीम से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद से पुजारा की टीम में वापसी नहीं हुई है. लेकिन इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. मौजूदा रणजी ट्रॉफी में उन्होंने दो दोहरे शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में अगर गिल खुद को साबित करने में सफल नहीं होते हैं तो आगे के मैचों में उनकी जगह पुजारा को टीम में मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को आयरलैंड ने अपने देश से खेलने का दिया ऑफर, सिर्फ 1 गद्दारी करके गया खेलने