“उनको जलन हो रही..” Ravichandran Ashwin ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर पर जमकर हमला बोला, इंदौर टेस्ट में मिली हार के बाद की थी आलोचना ∼
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की श्रंखला में 2-1 से करारी शिकस्त दे दी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला बिना किसी नतीजे के रहा। दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति के बाद मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस श्रंखला को टीम इंडिया के नाम करने में कुछ खिलाड़ियों के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता जिसमें रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम सबसे उपर है।
अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने कई मौकों पर बल्ले से भी अहम योगदान दिया। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सिरीज भी चुना गया। इसी बीच रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ऐसा क्यों किया आइए जानते हैं।
टीम इंडिया को श्रंखला जिताने वाले रविचंद्रन अश्विन
भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में अगर बल्लेबाजों को अगर सबसे ज्यादा परेशान किसी ने किया है तो वो हैं भारतीय स्पिनर खासकर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)। दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने कंगारू बल्लेबाजों को खुलकर खेलने से रोक दिया और अपने स्पिन के जाल में फंसाकर तमाम बल्लेबाजों का शिकार किया। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ने चार टेस्ट की आठ पारियों में कुल 27 विकेट अपने नाम किए।
इसका लाभ उन्हें आईसीसी रैंकिंग में पहुंता है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंग्लैंड के जिमी एंडरसन को पीछे छोड़ टेस्ट में नंबर वन बॉलर बन गए हैं। साथ ही उन्होंने कई मौकों पर बल्ले से भी अहम योगदान दिया जिसकी बदौलत वह ऑलराउंडर की सूची में रवींद्र जडेजा के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं।
हरभजन सिंह पर हमला बोला
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 विकेट अपने नाम किए। उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार दिया गया। इसके साथ-साथ पूरी सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कई रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
हाल ही में सीरीज के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाई दिए। उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया सीरीज से जुड़ी बातें की। साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह पर निशाना साधा जिन्होंने तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद टीम के गेंदबाजों की आलोचना की थी। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इसके जवाब में कहा,
“भारत में कुछ लोग सोचते हैं कि वे सबसे अच्छे हैं और फिर अचानक अगली पीढ़ी से कोई आता है और उनसे बेहतर करता है। वो ये स्वीकार क्यों नहीं कर लेते कि हमेशा कोई न कोई बेहतर होगा, तभी वह इस कथन का उपयोग करना बंद कर पाएंगे,” उन दिनों जब हम खेला करते थे…”
भारतीय गेंदबाजों को लिया था आड़े हाथ

इंदौर टेस्ट में मिली हार के पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पिच के साथ-साथ भारतीय गेंदबाजों पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने गेंदबाजों को आसानी से विकेट मिल जाने के लिए पिच पर सवाल उठाया और आपत्ति जताते हुए गेंदबाजों के खिलाफ कहा कि,
“अच्छी बात है कि रोहित शर्मा रिजल्ट चाहते हैं लेकिन मैच का रिजल्ट ढाई दिनों के अंदर ना आ जाए। गेम को पांचवें दिन तक जाना चाहिए। ऐसी पिच होनी चाहिए जहां पर गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए मेहनत करनी पड़े। यहां पर गेंदबाज मेहनत नहीं मजदूरी कर रहे थे। बल्लेबाज ही सारी मेहनत क्यों करें, गेंदबाजों को भी कुछ मेहनत करने दीजिए।”
रोहित शर्मा ने नहीं समझा किसी लायक, अब हार्दिक कप्तान बनते ही बदलेंगे इस खिलाड़ी की किस्मत