Ravichandran Ashwin ने Steve Smith को मनकंड करने से डराया, जिसे देख Virat Kohli नहीं रोक पाए हंसी, वीडियो वायरल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। पहली मैच की तरह ही दूसरी मैच में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर शानदार जीत हासिल की है और इस प्रकार इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। जो निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंताजनक है।
अश्विन ने स्मिथ को डराया
इस मैच में भी भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा का जलवा देखने को मिला। लेकिन एक मौका ऐसा था जब रविचंद्रन अश्विन ने अपनी चालाकी से ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को काफी ज्यादा डरा दिया था। अश्विन ने स्टीव स्मिथ को मनकंड आउट करने का मन बनाते हुए स्टीव स्मिथ की चुटकी काटी थी।
दरअसल यह मैच के 15 ओवर की पांचवी गेंद डाली जा रही थी और स्ट्राइक के ऊपर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लाबूशेन थे. इस समय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 68 रनों पर दो विकेट हो गया था। वहीं दूसरी तरफ नॉन स्ट्राइक पर स्टीव स्मिथ थे। जैसे ही अश्विन ने 15वें ओवर की पांचवी गेंद डाली तो गेंद डालने से पहले ही स्टीव स्मिथ आगे निकलने की कोशिश करने लगे।
Ashwin again 😂👌. Look at Virat Kohli and Steve Smith #INDvAUS pic.twitter.com/0wPsK4ogeI
— Pravi (@Pravi24487544) February 19, 2023
यह चीज अश्विन ने देख ली और स्टंप के ऊपर हाथ लगाने ही वाले थे कि स्टीव स्मिथ काफी डर गए और फ्रिज के अंदर आ गए। वैसे ही इस घटना के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का रिएक्शन काफी देखने लायक था। स्टीव स्मिथ को रविचंद्रन अश्विन के द्वारा इस तरह डराए जाने पर विराट कोहली बहुत ही ठाकर लगाते हुए हंसते दिखाई दिए।
क्या होता है मनकंड आउट?
दरअसल इस तकनीक का उपयोग कब किया जाता है जब नॉन स्ट्राइक पर खड़े हुए बल्लेबाज जानबूझकर गेंद डालने से पहले ही रंग निकालने के लिए आगे दौड़ने लगे। ऐसे में अगर गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर को टाइपिंग कर देता है तो उसे अपनी विकेट गंवानी पड़ती है और पवेलियन लौटना पड़ता है। इस तरह से आउट करने को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं लेकिन आमतौर पर ऐसा देखने नहीं मिलता।