Ravichandran-Left-Csk-And-Joined-Srh-In-Ipl-2025

Ravichandran : आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच जहां अपने पूरे शबाब पर है, वहीं फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर आ रही है सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एक अहम बदलाव किया है। कर्नाटक के होनहार बल्लेबाज रविचंद्रन (Ravichandran) अब आधिकारिक तौर पर SRH का हिस्सा बन गए हैं।

दिलचस्प बात यह है कि रविचंद्रन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे। अब उन्हें IPL 2025 के बीच SRH ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

Ravichandran इस खिलाड़ी के बने रिप्लेसमेंट

Ravichandran

SRH के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम ज़म्पा चोटिल हो गए हैं, और पूरे IPL से बाहर हो चुके हैं, की जगह रविचंद्रन (Ravichandran), को टीम में शामिल किया गया है। चौंकिये मत ये अश्विन नहीं, बल्कि स्मरण रविचंद्रन हैं, जो RCB, CSK के प्री-सीजन नेट्स का हिस्सा रह चुके हैं।

फ्रेंचाइज़ी ने सोमवार (14 अप्रैल) को सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस बात की पुष्टि की। हालांकि, ज़म्पा की चोट की डिटेल सामने नहीं आई है। इस झटके के बाद SRH ने तुरंत उनकी जगह एक नई और युवा प्रतिभा रविचंद्रन (Ravichandran) को मौका दिया है।

यह भी पढ़ें-‘बस पिच की दिक्कत है….’ लखनऊ को रौंदने के बाद धोनी ने चेपॉक की पिच पर फोड़ा पिछली हारों का ठीकरा

Ravichandran ने घरेलू क्रिकेट में मचाई धूम

रविचंद्रन (Ravichandran) ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कर्नाटक की ओर से 7 प्रथम श्रेणी, 10 लिस्ट ए और 6 टी20 मुकाबलों में कुल 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं।

इसके अलावा, रविचंद्रन (Ravichandran) ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में शतक और रणजी ट्रॉफी में भी कई शानदार पारियां खेलीं हैं। महाराजा ट्रॉफी में गुलबर्गा मिस्टिक्स के लिए 43.14 की औसत और 145.19 के स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाकर वे पहले ही सुर्खियों में आ चुके थे।

नीलामी में नहीं बिके, लेकिन अब SRH का हिस्सा

IPL 2025 की मेगा नीलामी में रविचंद्रन (Ravichandran) अनसोल्ड रह गए थे, मगर उनके बेहतरीन घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए कई फ्रेंचाइज़ियों ने अपने फैसले पर पछतावा भी जताया था। अब आखिरकार SRH ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

फिलहाल SRH का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है, ऐसे में रविचंद्रन (Ravichandran) को तुरंत मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जिस फॉर्म में वो हैं, अगर मौका मिला तो IPL 2025 में यह बल्लेबाज एक नया सितारा बनकर उभर सकता है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, दिग्गज खिलाड़ी की बीवी का कैंसर से हुआ निधन