4. सर गैरी सोबर्स
सर गैरी सोबर्स का नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ियों में शुमार है। वे क्रिकेट के सबसे स्टाइलिश ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिने जाते थे। उन्हें सर की उपाधि सन 1975 में क्वीन एलिजाबेथ द्वारा दिया गया था।
सोबर्स ने वेस्टइंडीज के लिए 93 टेस्ट मैचों में 57 से अधिक की औसत के साथ 8032 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 30 अर्धशतक भी देखने को मिले। वहीं 159 टेस्ट पारियों में वह 34 की औसत के साथ 235 खिलाड़ियों का शिकार करने में सफल रहे।