Ravindra Jadeja

5. सर विवियन रिचर्ड्स

Ravindra Jadeja

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्हें सन 1999 में एंटीगुआ सरकार द्वारा क्रिकेट में विशाल योगदान के लिए “सर” की उपाधि से नवाजा गया था। वे वेस्टइंडीज को दो बार विश्वकप का खिताब जीत दिलाए हैं।

सर विव रिचर्ड्स का विंडीज को दो-दो विश्व कप जिताने में एक अहम योगदान रहा. आज भी विव रिचर्ड्स की बल्लेबाजी और उनके शॉट्स की मिशले दी जाती है. सर विव रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए 121 टेस्ट और 187 एकदिवसीय खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 8540 टेस्ट और 6721 वनडे रन देखने को मिले।