Ravindra Jadeja: पिछले लगभग एक दशक में टीम इंडिया (Team India) का द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। मगर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के हाथ सफलता नहीं लग पाई है। दिग्गज भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 चरण के अंतिम मुकाबले से पहले इस विषय पर खुल कर बात की। इस दौरान वे टीम इंडिया की लगातार असफलता को याद कर भावुक भी हो गए। आइये जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?
क्या बोले जड्डू?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय टीम फिनिशिंग अच्छी नहीं कर पा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार वे ख़िताब जीतने के पूरी कोशिश करेंगे। जड्डू ने कहा,
“हम अक्सर फिनिशिंग लाइन पार नहीं कर पाते हैं। मगर इस बार हम ट्रॉफी घर लाने की कोशिश करेंगे। माहौल काफी अच्छा है। आपको बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए छोटे लक्ष्य बनाने होते हैं और देखना होता है कि मैच कैसे जीत सकते हैं। उम्मीद है कि हम ख़िताब जीत सकें।”
यह भी पढ़ें : जब शिव के मंदिर को तोड़कर मीट की दुकान बनाना चाहती थी पाकिस्तान सरकार, फिर जो हुआ देखकर कांप उठे थे मुस्लिम
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Ravindra Jadeja

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें अब तक खेले 5 मैचों से केवल 2 में बल्लेबाजी का मौका मिला। जड्डू ने पाकिस्तान के खिलाफ 0 और अफगानिस्तान के खिलाफ 7 रन बनाए। इसके अलावा उन्हें पूरे टूर्नामेंट में महज एक सफलता मिली है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि जडेजा ऑस्ट्रेलिया समेत सेमीफाइनल और फाइनल में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर टीम इंडिया को ख़िताब जीतने में भूमिका अदा करें।
विजयरथ पर सवार है टीम इंडिया

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भले ही टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को धूल चटाई। इसके बाद सुपर चरण में पहले अफगानिस्तान और फिर बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि, नीली जर्सी वाली टीम को सुपर 8 में अपना आखिरी मैच सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इन दो दिग्गज खिलाड़ियों की होगी छुट्टी, गौतम गंभीर धक्के मारकर टीम इंडिया से करेंगे बाहर