बुधवार (1 मार्च 2023) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज का यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 की शानदार अजेय बढ़त बना चुकी है। लेकिन, इस मैच में शायद टीम को नजर लग गई और पहली पारी में मात्र 109 रनों पर ही सिमट गई। वहीं टीम इंडिया बॉलिंग में भी कुछ खास अच्छा नहीं कर पा रही रहै।
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम को जहाँ एक सफलता दिलाई है, लेकिन अश्विन और अक्षर पटेल के हाथ कोई कामयाबी नहीं लगी। हालांकि जडेजा दूसरे विकेट लेने पर जडेजा बहुत खुश हुए लेकिन अंपायर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को नॉआउट दे दिया। अब इस पूरी घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जडेजा ने किया लाबुशेन को बोल्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना पहला विकेट जहाँ जल्दी ही गवां दिया, वहीं भारतीय टीम दूसरे विकेट के लिए तरस रही है। फिलहाल उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर डटे हुए हैं। बता दें कि चौथे ओवर में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया था। मगर यह नो बॉल निकली। इससे पहले रविंद्र जडेजा ने ट्रेविस हेड को एल्बीडब्ल्यू आउट किया था।
हालाँकि, अब तक स्पिनर्स इस मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। लेकिन, इस सीरीज में जडेजा ने यह दूसरी ऐसी नो बॉल डाली है जिस पर उन्होंने किसी विरोधी बल्लेबाज को बोल्ड किया हो। इससे पहले स्टीव स्मिथ के साथ ऐसा हुआ था। इस बार भी नो बॉल का पता चलते ही गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कप्तान रोहित शर्मा का चेहरा मायूसी से भर गया था। जिसका वीडियो भी अब वायरल होने लगा है।
टी टाइम तक केवल एक विकेट

टी टाइम तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में मात्र एक विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए हैं। फिलहाल सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 77 गेंदों में 33 रन और उनके साथ मार्नस लाबुशेन 51 गेंदों में 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच अब तक करीब 123 गेंदों में कुल 59 रन की साझेदारी हो चुकी है।
इंदौर की जिस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने कहर बरपाया, वहां टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट को तरस गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने टीम इंडिया की पहली पारी को केवल तीन घंटे के अंदर ही समेट दिया था। वहीं, टीम इंडिया के गेंदबाज दो घंटे में ऑस्ट्रेलिया का केवल एक विकेट गिरा पाए हैं।
यहां देखें वीडियो _
— cricket fan (@cricketfanvideo) March 1, 2023
इसे भी पढ़ें:- “मारेंगे भी हम मरेंगे भी हम” 11 ओवर में ध्वस्त हुई भारत की आधी टीम, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए अपने रिएक्शन