Ravindra Jadeja Burst Out In Anger After Coming To Play Ranji Trophy, Scored 331 Runs By Batting Fiercely

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भारतीय क्रिकेट का सर जडेजा कहा जाता है और जब वह मैदान पर होते हैं, तो कुछ न कुछ धमाका जरूर होता है। उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग के तो सभी कायल हैं, लेकिन जब बल्ला चलाते हैं, तो गेंदबाजों के होश उड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ दिसंबर 2012 में रणजी ट्रॉफी के एक मैच में, जब जडेजा ने रेलवे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी और तिहरा शतक जड़ दिया!

Ravindra Jadeja की 331 रनों की गगनचुंबी पारी

Ravindra Jadeja

यह मुकाबला सौराष्ट्र बनाम रेलवे था। रेलवे के गेंदबाजों ने शुरुआती झटके जरूर दिए, लेकिन फिर जो हुआ, वह भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 331 रन ठोक डाले! उनकी इस तूफानी पारी में 29 चौके और 7 छक्के शामिल थे। हर बाउंड्री के साथ रेलवे के गेंदबाजों के हौसले पस्त होते गए। क्रिकेट प्रेमियों को वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा की याद आने लगी, क्योंकि जडेजा का बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था।

यह भी पढ़ें –लखनऊ के टुंडे कबाब का शौकीन हैं भारत का 80 किलो का क्रिकेटर, हर दिन चाहिए 4-4 किलो चिकन

Ravindra Jadeja का गेंदबाजों पर गुस्सा फूटा

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  की इस पारी ने सौराष्ट्र को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी टीम को 9 विकेट पर 576 रन तक पहुंचाया और फिर पारी घोषित कर दी गई। हालांकि, यह मुकाबला ड्रा रहा, लेकिन जडेजा की यह पारी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में अमर हो गई।

यह भी पढ़ें-VIDEO: कैप्टन हो तो रोहित शर्मा जैसा, बीच मैच भारतीय कप्तान से हुई गलती, तो अक्षर पटेल से हाथ जोड़ के मांगी माफी

तीन तिहरे शतक वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल

इस पारी के साथ ही रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  ने एक खास क्लब में एंट्री ली। वह भारतीय घरेलू क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाने वाले महान बल्लेबाजों में शामिल हो गए। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों ने किया था।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)   ने हमेशा अपनी टीम को संकट से निकाला है, चाहे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो या घरेलू क्रिकेट में। 2012 का यह रणजी ट्रॉफी मैच सिर्फ एक मुकाबला नहीं था, यह जडेजा की अद्भुत प्रतिभा और आक्रामक अंदाज का जश्न था। इस पारी के बाद उन्होंने दिखा दिया कि वह सिर्फ गेंदबाज या फील्डर ही नहीं, बल्कि एक खतरनाक बल्लेबाज भी हैं, जो जब चाहता है, मैदान पर तूफान ला सकता है!

यह भी पढ़ें-रणजी में खेल रहे इस खिलाड़ी ने रन बनाने में कोहली को भी किया फेल, अकेले के दम पर कूट डाले 7,000 रन