IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच में Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, ख्वाजा का विकेट लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड ∼
Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चल रहा है। इस दूसरे मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने बहुत ही जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया है। लगभग 5 महीने बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) फुल फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इस मैच के माध्यम से उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसके बाद वह ऐसा करने वाले भारत के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं।
रविंद्र जडेजा ने बनाया महा रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने टेस्ट करियर के 250 विकेट पूरे कर लिए है। उन्होंने अपने परिवार का 250 वां विकेट ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट करके लिया है। बता दें कि रविंद्र जडेजा के करियर का यह 62 वा टेस्ट मैच है और इस मैच में उन्होंने शानदार उपलब्धि हासिल की है।
हालांकि स्पिनर गेंदबाजी के तौर पर रविंद्र जडेजा इस मैच में कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान 9 ओवर में 4.44 की इकोनॉमी से कुल 40 रन विरोधियों को दिए हैं। रविंद्र जडेजा ने अपने नौवें ओवर के दौरान उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया। उस्मान ख्वाजा का विकेट लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी था क्योंकि वह शानदार तरीके से क्रीज पर जम गए थे।
5 महीने बाद हुई धमाकेदार वापसी

बता दें कि 5 महीने से भी ज्यादा समय से चोटिल होने के कारण रविंद्र जडेजा भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। सप्टेंबर 2022 में नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में उनके घुटनों की सर्जरी की गई। इसके बाद सीधा उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही टेस्ट सीरीज में ही मौका मिला और इस मौके का उन्होंने शानदार फायदा उठाया। जिसकी बदौलत पहली मैच में उनके नाम 7 विकेट रहे।
रविंद्र जडेजा का टेस्ट करियर

जडेजा के टेस्ट करियर पर ध्यान दिया जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए कुल 62 टेस्ट मैचों की 117 पारिया खेली है। अपने इस कैरियर के दौरान उन्होंने कुल 250 विकेट लेने का काम किया है। इसी बीच एक मैच ऐसा भी हुआ था जब जडेजा ने 10 विकेट हासिल किए थे। वही बल्लेबाजी के तौर पर भी काफी शानदार साबित हुए हैं। 61 मैचों की 90 पारियों में उन्होंने कुल 2593 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत है 37.5 रही है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पहले DRS ने डेविड वॉर्नर को दिया जीवनदान, तो मोहम्मद शमी ने इस तरह लिया बदला, वीडियो हुआ वायरल