दूसरे दिन टेस्ट मैच में Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, फिफर के साथ फिफ्टी बना कपिल देव को पछाड़ते हुए बनाया नया रिकॉर्ड ∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा था। आखिरकार अब 4 टेस्ट मैचों की यह सीरीज आरंभ हो चुकी है और पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। वहीं इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारत के रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जो बॉल से जलवा दिखाया, वही जलवा उन्होंने दूसरे दिन बल्ले से भी बरकरार रखा है।
जडेजा ने कपिल देव को पछाड़ा
आपको बताते चलें कि इस मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 5 कंगारू बल्लेबाजों को आउट किया था। वहीं जब वे बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर इतिहास के एक ओर पन्ने में अपना नाम दर्ज कर लिया है। जडेजा ने इसी फिफ्टी के साथ ही भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव को पछाड़ दिया।
दरअसल जडेजा ने एक ही मैच में फिफर (5 विकेट लेने वाले गेंदबाज) और फिफ्टी पूरी करने के मामले में कपिल के एक रिकॉर्ड को तोड़कर अश्विन की बराबरी कर ली है। जडेजा ने यह कारनामा टेस्ट क्रिकेट में छठी बार किया है। उनसे पहले ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाज केवल आर अश्विन ही थे, अब जडेजा ने उनकी बराबरी कर ली है। वहीं कपिल देव ने 5 बार ये कारनामा किया है।
कपिल देव के एक ओर रिकॉर्ड की बराबरी की
गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी इस पारी के जरिए कपिल देव के एक ओर रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 68 रन पर पहुंचते ही रविंद्र जडेजा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन पूरे हो गए। जडेजा ने अपने 13 साल के इंटरनेशनल करियर में जडेजा ने 284 मैच खेले हैं। जडेजा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले बतौर भारतीय 26वें खिलाड़ी बन चुके हैं।
वहीं इसी के साथ-साथ उन्होंने कपिल देव के एक अन्य रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। दरअसल 5000 रनों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जडेजा के नाम 468 विकेट भी हैं। उनसे पहले यह कारनामा बतौर भारतीय केवल कपिल देव के नाम था कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट के साथ-साथ 5000 रन भी बनाना, लेकिन अब यह रिकॉर्ड जडेजा के नाम चढ़ गया है।
ये भी पढ़िये : Women T20 WC: टी20 विश्वकप का हुआ आगाज, पहले ही मैच में इस दिन भारत – पाकिस्तान की होगी भिड़त