टी20 विश्वकप नहीं खेल पाने की वजह से दुःखी हुए रवींद्र जडेजा, बोले काश मैं भी खेलता तो..

टी20 विश्वकप नहीं खेल पाने की वजह से दुःखी हुए Ravindra Jadeja, बोले काश मैं भी खेलता तो..

भारतीय टीम के टॉप क्लास ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मैदान पर जल्द ही वापसी करने वाले हैं। वह लगभग पिछले 5 महीने से चोट के कारण क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखाई दिए हैं। जडेजा ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच एशिया कप 2022 के दौरान हांगकांग के विरुद्ध ही खेला था। इस तरह रवीन्द्र इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रह पाए थे।

‘काश मैं वहाँ होता’

टी20 विश्वकप नहीं खेल पाने की वजह से दुःखी हुए रवींद्र जडेजा, बोले काश मैं भी खेलता तो..

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम में वापसी के बाद हाल ही में रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बीसीसीआई टीवी पर बातचीत के दौरान टी20 विश्व कप में नहीं खेलने का दर्द छलका। उन्होंने कहा कि रिहैब, ट्रेनिंग और अन्य चीजें ऐसी चीजें होती हैं जो आपको नियमित रूप से करनी होती हैं। आप इस दौरान यह सोचने लगते हैं कि क्या आप कभी भी एकदम फिट हो पाएंगे।

अपने बयान को जारी रखते हुए रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आगे कहा कि मैं टीवी पर वर्ल्ड कप 2022 देख रहा था और साथ ही यह भी सोच रहा था, ‘अरे यार, काश मैं वहां होता’। इस तरह के विचार आपके दिमाग में इस दौरान आते हैं और वे आपको रिहैब तथा ट्रेनिंग से गुजरने, व जल्दी से जल्दी पूरी फिटनेस प्राप्त करने के लिए आपको प्रेरित भी करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को हैं तैयार

टी20 विश्वकप नहीं खेल पाने की वजह से दुःखी हुए रवींद्र जडेजा, बोले काश मैं भी खेलता तो..

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि एनसीए में फिजियो और प्रशिक्षकों ने तब मेरे घुटने पर काफी मेहनत की। उन्होंने मुझे (जडेजा को) इतना समय दिया और भले ही एनसीए में रविवार को छुट्टी हो, लेकिन उसके बावजूद भी वो लोग मेरे लिए खास तौर पर आते रहे। बता दें कि अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए जडेजा पूरी तरह से फिट हैं और टीम में वापसी को भी बेताब हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच कुछ ही दिन बाद 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाने वाला है। जिसके लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी लगातार प्रेक्टिस कर रहे हैं और नेट्स पर पसीना भी बहा रहे हैं। लेकिन, इस पहले टेस्ट मैच में किस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलने वाला है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।