“मैं रोजाना 10 से 12 घंटे प्रैक्टिस करता था” अपने शानदार कमबैक पर Ravindra Jadeja ने दिया बड़ा बयान∼
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ने का काम किया। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान पांच महत्वपूर्ण विकेट चटकाए जिसकी बदौलत पूरी की पूरी टीम 177 रनों पर धराशाई हो गई।
जडेजा ने लिए अहम विकेट

गेंदबाजी करने के दौरान रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के पांच महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट लिए। जिनमें से सबसे ज्यादा जरूरी विकेट ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ का था। खेल के 42 वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ के लिए ऐसी गेंद डाली कि खुद स्टीव स्मिथ हैरान हो गए कि आखिर वह आउट हुए तो हुए कैसे?
इस सफलता का श्रेय किसे?

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के द्वारा की गई इस शानदार गेंदबाजी के बाद निश्चित तौर पर पहले दिन के खेल में उन्हें हीरो के तौर पर देखा जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रविंद्र जडेजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में ट्रीटमेंट करवा रहे थे तब रोजाना 10 से 12 घंटे गेंदबाजी की प्रैक्टिस किया करते थे। रविंद्र जडेजा ने कहा,
“नेशनल क्रिकेट अकादमी में इलाज के दौरान मैं रोजाना 10 से 12 घंटे गेंदबाजी की प्रैक्टिस किया करता था। मैं लगातार अपने रिदम के ऊपर काम करता जा रहा था। क्योंकि मैं एक बात जानता था कि मुझे एक लंबे दौर के लिए गेंदबाजी करनी है।”
रविंद्र जडेजा का यह स्टेटमेंट उनके मजबूत आत्मविश्वास को दर्शाता है।
5 महीने बाद हुई वापसी

सबसे खास बात यह है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बीते 5 महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। सितंबर 2022 में नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में रविंद्र जडेजा के घुटनों की सर्जरी हुई थी। सर्जरी होने के बाद इस बात की कोई गारंटी कोई नहीं दे सकता था कि रविंद्र जडेजा वापसी करेंगे भी या नहीं। लेकिन जडेजा ने साबित कर दिया कि वही असली खिलाड़ी है।
ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो