Ravindra Jadeja: आईपीएल 16 का आगाज होने में अब ज्याद समय नहीं रह गया है। पहला मुकाबला गत विजेता टीम गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इसी बीच टूर्नामेंट की तैयारियों के मद्देनजर बीते दिन एम एस धोनी, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja),बेन स्टोक्स सहित तमाम बड़ें खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ गए। यह नहीं इन खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर अभ्यास भी किया जिसका वीडियो सीएसके ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया। इसी बीच सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसे सुन सब दंग हो गए हैं।
कप्तानी का दायितव संभाल पाने में नाकाम रहे

चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला आईपीएल बेहद शर्मनाक रहा था जहां उन्हें 14 में 10 मैचों में हार व केवल चार में जीत मिली थी। महेंद्र सिंह धोनी ने बीते साल टूर्नामेंट शुरु होने से महज दो दिन पहले कप्तानी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंपी थी। हालांकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कप्तानी के दायित्व को अच्छे से निभा नहीं सके और उनकी टीम एक के बाद एक मुकाबला हारती गई। टूर्नामेंट के अंत के मैचों में उनसे कप्तानी वापस लेकर वापस धोनी को सौंप दी गई थी। इसके बावजूद उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी और टूर्नामेंट 9वें नंबर पर समाप्त किया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे 2011 के वर्ल्ड कप चैपिंयन, रैना-श्रीसंत ने शेयर किया भावुक पोस्ट, तो फैंस की आंखे हुई नम
सीएसके छोड़ने की कर चुके थे तैयारी

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पिछले साल कप्तान बनाकर वापस कप्तानी छीन ली गई थी। इससे नाराज़ होकर वह टीम होटल छोड़कर चले गए थे। यही नहीं, ऐसी अटकलें आ रहीं थी कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सीएसके छोड़ने का मन बना चुके थे। बाद में महेंद्र सिंह धोनी जोकि टीम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं उन्होंने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से अकेले में बात की और उन्हें समझाने बुझाने की भी कोशिश की। इसके अलावा सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने भी उन्हें अकेले में बुलाकर गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश की थी। बहरहाल वह टीम से दुबारा जुड़े और इस साल भी मैदान पर येलो जर्सी में उतरने को बिल्कुल सज्ज हैं।
मैदान पर एक साथ दिखे धोनी और जडेजा
MaJa ba MaJa ba! 😍#WhistlePodu #Yellove 🦁💛@imjadeja @msdhoni pic.twitter.com/guBuGXgCL6
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2023
आईपीएल 16 की तैयारियों के दरमियां चेन्नई सुपर किंग्स ने बीते दिन अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एसएस धोनी और टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दिखाई दिए। बता दें कि दोनों मैदान पर एक दूसरे के साथ बातचीत करते और हसी मजाक करते हुए नजर आ रहे थे। दरअसल यह वीडियो सीएसके के अभ्यास सत्र के दौरान की थी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और तो और बहुत सारे लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देने का काम किया।
ये भी पढ़ें: रोमांच ऐसा कि रूक गई सभी की सांसे, 60 मिनट में ही T20 मैच खत्म कर वेस्टइंडीज ने अफ्रीका के खिलाफ दर्ज की जबरदस्त जीत