Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अगला सीजन काफी रोमाचंक होने वाला है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चारों टेस्ट सीरीज अपने नाम की हैं। उन्होंने कंगारुओं को दो बार घर में घुसकर और दो बार घर बुलाकर धूल चटाई है। ऐसे में अब टीम इंडिया अपना जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी एक दशक से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी। हालांकि, इसी बीच भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चर्चाओं में आ गए हैं।

बाहर आया जडेजा का क्षत्रिय अवतार

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मुकाबला बेहद खराब रहा था। दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम महज 36 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जिसके चलते उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मगर इसके बाद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट से विशाल जीत हासिल की।

भारत की इस सफलता में धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने क्षत्रिय अवतार में तूफानी अर्धशतक जड़ा।

ये भी पढ़ें: SA vs IND: दूसरे टी20 से बाहर हुए अभिषेक शर्मा, 27 वर्षीय खिलाड़ी करेगा डेब्यू, देखिए भारत की पूरी प्लेइंग XI

Ravindra Jadeja ने जड़ा अर्धशतक

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 195 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 326 रन स्कोरबोर्ड पर टांग मेजबानों के होश उड़ा दिए। कप्तान अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल की शानदार पारियों के बाद निचेल निचले क्रम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने 159 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 57 रन बनाए।

भारत ने आसानी से जीता मुकाबला

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

भारत ने एमसीजी में खेला गया यह मुकाबला आसानी से अपने नाम किया। पहली पारी में 195 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में भी महज 200 रन बना सकी। दूसरी तरफ पहली इनिंग में 326 रन बनाने वाली टीम इंडिया को आखिर में 70 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने महज 2 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: 6 साल बाद हुई भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मचाएंगे धमाल

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...