Ravindra Jadeja Is Going To Retire From Test And Odi After T20
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: कुछ महीने पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया था। मगर फैंस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी। ये तीनों इस समय वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए लगता है कि जड्डू (Ravindra Jadeja) जल्द ही वनडे और टेस्ट को भी अलविदा भी कह सकते हैं।

इस वजह से सन्यांस लेंगे Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। अब उनकी जगह गौतम गंभीर टीम इंडिया का मार्गदर्शन कर रहे हैं। मगर गंभीर ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि वे युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देंगे और भविष्य की टीम खड़ी करेंगे रोहित शर्मा।

अगला आईसीसी टूर्नामेंट फरवरी – मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में खेला जाना है। इस मेगा इवेंट के लिए गंभीर भारतीय स्क्वाड में बड़े बदलाव करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में अगर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई, तो वे सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सालों बाद भी अमिताभ का पीछा नहीं छोड़ रही है रेखा, ऐश्वर्या राय के कंधे पर बंदूक रख डाल रही है बच्चन परिवार में फूट

गंभीर की वजह से छोड़ा टी20

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से पहले ही कहा जा रहा था कि वे पावर में आते ही सभी सीनियर खिलाड़ियों को टी20 स्क्वाड से बाहर कर देंगे। माना जाता है कि इसी कारण रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 इंटरनेशनल से संस्यास की घोषणा की, जबकि उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अगर रविंद्र जडेजा को लगता है कि उन्हें ड्राप किया जा सकता है, तो वे पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

शानदार रहा है करियर

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

35 साल के रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत के लिए खेले 73 टेस्ट मैचों में 299 विकेट, 197 वनडे में 220 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 54 विकेट हासिल किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने तीनों प्रारूपों में क्रमशः 3122, 2756 और 515 रन बनाए हैं। गेंद और बल्ले के अलावा जड्डू को उनके शानदार फील्डिंग से भी मैच के रूप पलटने के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4….. 27 चौके 7 छक्के, श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बनाया भर्ता, ठोका तूफानी दोहरा शतक

"