Ravindra Jadeja : भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी खराब गया है। जहां भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बी बेहद निराशाजनक रहा है। ऐसे में कईं खिलाड़ियों पर उनके प्रदर्शन को लेकर ऊँगलियाँ उठ रही है। साथ ही उनके रिटायरमेंट को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। इन खिलाड़ियों में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी शामिल है।
उनका प्रदर्शन भी इस सीरीज में ठीक नहीं रहा था। संन्यास की खबरों के बीच रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिससे इन खबरों को और हवा मिली है।
Ravindra Jadeja ने रिटायरमेंट के दिए संकेत
दरअसल, जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंस्टाग्राम पर अपनी टेस्ट जर्सी की फोटो पोस्ट की है। आमतौर पर खिलाड़ी इसे अपने डेब्यू या आखिरी मैच में शेयर करते हैं। ऐसे में जडेजा के अचानक शेयर करने के बाद हर तरफ भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो गया। कई लोगों को इंस्टाग्राम स्टोरी का मतलब समझ नहीं आया। तो कुछ लोगों ने इसे जडेजा (Ravindra Jadeja) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का संकेत माना। यह पोस्ट जडेजा के पिछले साल जून में भारत की विश्व कप जीत के बाद टी-20आई से संन्यास लेने के बाद आई है।
जडेजा की पोस्ट पर फैंस ने दिए रिएक्शन
हालांकि, स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं। जडेजा (Ravindra Jadeja) की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह भी पक्की नहीं लगती, इसलिए फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि यह सभी फॉर्मेट से संन्यास का संकेत है या नहीं। जहां क्रिकेट प्रशंसक मान रहे हैं कि रवींद्र जडेजा संन्यास का संकेत दे रहे हैं। वहीं कई इसे महज एक सामान्य फोटो मान रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कोई संकेत?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हैप्पी रिटायरमेंट जड्डू।’
ऑस्ट्रेलिया दौरे में कैसा था जडेजा का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए जबकि बल्ले से 27 की औसत से 135 रन बनाए। इस बीच खबर ये भी आई कि जड्डू को चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर किया जा सकता है। भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का करियर लगातार नीचे गिरता जा रहा है। जिसके चलते भारत का टीम मैनेजमेंट भविष्य को देखते हुए उनसे आगे बढ़ने के बारे में सोच रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी जगह को लेकर संशय
एक रिपोर्ट के मुताबिक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे अनुभवी खिलाड़ी का प्रदर्शन जांच के दायरे में है। और बीसीसीआई की चयन समिति उनके भविष्य पर विचार कर रही है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चयनकर्ता अब जडेजा से आगे बढ़ने के इच्छुक हो सकते हैं क्योंकि वे टीम में नए खिलाड़ियों को लाना चाहते हैं। देखना होगा कि रवींद्र (Ravindra Jadeja) को चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका मिलता है या नहीं।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने कसी कमर, 10 साल बाद रणजी में इस टीम के लिए लगाएंगे चौके-छक्के