Ravindra Jadeja May Also Quit Playing Test And Odi,

Ravindra Jadeja: टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, लेकिन फैंस को उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस का ऐलान कर दिया। ये तीनों इस समय वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन खबर आ रही है कि जड्डू (Ravindra Jadeja) जल्द ही वनडे और टेस्ट से भी संन्यास की घोषणा कर सकते है।

टेस्ट और वनडे से भी संन्यास लेंगे Ravindra Jadeja?

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। उनकी जगह गौतम गंभीर को टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम में बदलाव की लहर दौड़ रही है। साथ ही उन्होंने हेड कोच बनते ही साफ़ कर दिया था कि वे युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देंगे और भविष्य की टीम खड़ी करेंगे। इसी के साथ ही जड्डू की बढ़ती उम्र भी उनके संन्यास का एक कारण हो सकता है।

जडेजा (Ravindra Jadeja) अब 35 साल के हो गए है। जिससे चलते माना जा रहा है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी जाएगी। अगर ऐसा होता है तो वे संन्यास का ऐलान कर सकते है।

इस वजह से छोड़ा टी 20

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

आपको बता दें, गंभीर के हेड कोच बनने से पहले ही तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वे पॉवर में आते ही सभी सीनियर प्लेयर्स की छुट्टी कर युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे। जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि तीनों खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार फॉर्म में होते हुए भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसी के साथ ही माना जा रहा है कि अपनी बढ़ती उम्र के कारण और अगर टीम में जगह नहीं मिलती है तो जड्डू जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

35 वर्ष के ऑलराउंडर (Ravindra Jadeja) के क्रिकेट करियर की बात करें तो अनजान भारत के लिए 73 टेस्ट मैच खेले है जिसमें 299 विकेट अपने नाम किए है। वही 197 वनडे में 220 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 54 विकेट हासिल किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रमशः 3122, 2756 और 515 रन बनाए हैं। आपको बता दें, गेंद और बल्ले के अलावा जड्डू को उनके शानदार फील्डिंग से भी मैच के रूप पलटने के लिए जाना जाता है।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 15 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने तोड़ा दम

"