IND vs AUS: बुधवार (1 मार्च 2023) से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। आज का ये मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 की शानदार अजेय बढ़त बना चुकी है। इस टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया सीरीज जीतना चाहेगी। लेकिन, टीम ने लंच तक पहले 7 विकेट गवां दिए हैं। इसमें बीते 2 मैचों में हीरो रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम शामिल रहा है।
महज 4 रनों पर आउट हुए जडेजा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की और मात्र पांच ओवर में ही 26 रन बना दिए। लेकिन, उसके बाद टीम को उम्मीद थी कि ओपनिंग जोड़ी इस स्कोर को आगे बढ़ाएगी मगर बाद में टीम ने लगातार विकेट गंवाना शुरू कर दिए। इंदौर में चल रहे इस मैच में पिच पहले ही दिन से स्पिनर्स को सपोर्ट करती हुई दिखाई दे रही है और बल्लेबाज लगातार चकमा खा रहे हैं।
हालाँकि, भारत के स्टार ऑलराउंडर भी इस पिच पर अपना विकेट बचाने में नाकामयाब रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की, जिन्होंने पहले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन, तीसरे मैच में वे केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनसे फैंस को बहुत उम्मीदें थीं, मगर उन्होंने अपना विकेट किसी बच्चे की तरह शॉट खेलकर ऑस्ट्रेलिया के हाथों में दे दिया। जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है।
पहले DRS ने जडेजा को बचाया
आपको बताते चलें कि नाथन लियोन की फिरकी के सामने जडेजा चकमा खा गए थे, और अंपायर ने भी उनको आउट दे दिया। लेकिन, इसके बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तुरंत ही DRS ले लिया। इसका नतीजा यह हुआ कि अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और जडेजा को नोटआउट करार दिया गया। मगर, जडेजा इस जीवनदान का लाभ नहीं उठा सके और इसी ओवर में ही अपने विकेट गवां दिया। रविंद्र जडेजा ने किसी छोटे बालक के जैसे शॉट खेलते हुए मैथ्यू कुहनेमैन के हाथों में कैच दे दिया। इस विकेट के बाद जडेजा की चारों तरफ आलोचना हो रही है।