Ravindra Jadeja Reached Australia And Scored 331 Runs

Ravindra Jadeja: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इन सब के बीच टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की एक पारी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वे अपने बल्ले से कोहराम मचा रहे है। जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 331 रन ठोककर विपक्षी टीम के गेंदबाजों को घुटने के बल ला दिया है। आइए जानते है उनकी इस पारी के बारे में विस्तार से….

Ravindra Jadeja ने जड़ा तिहरा शतक

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले इस ऑलराउंडर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इतिहास भी रचा है। उन्होंने 3 तिहरा शतक लगाया है। इसी कड़ी में उन्होंने साल 2012 में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले के दौरान 331 रनों की शानदार पारी खेल कोहराम मचा दिया था।

जड़े थे 29 चौके और 7 छक्के

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

जडेजा ने इस मैच में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 501 गेंदों पर 331 रनों की पारी खेल इतिहास रचने का यह कारनामा किया था। इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 7 छक्के निकले थे। उनकी इस पारी के दम पर सौराष्ट्र ने पहली इनिंग में 576 रन बना लिए थे, जिसमें 300 से अधिक रन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के ही थे। जडेजा ने 11 घंटों से अधिक की इस मैराथन पारी के दौरान 491 गेंदों का सामना किया और 28 चौके व सात छक्के लगाए।

ऐसा करने वाले प्रथम खिलाड़ी बने जडेजा

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

राजकोट में रेलवे के खिलाफ 320 रनों की नाबाद पारी के दौरान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। जडेजा के अलावा भारत की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में और पांच बल्लेबाजों ने ही दो तिहरा शतक लगाया है। इस क्लब में विजय हजारे, वी. वी. एस. लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग रमन लाम्बा और वसीम जाफर शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया में पहुंचे विराट कोहली ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों का बना दिया भूत, सिर्फ इतनी गेंदों में कूट डाले 123 रन

"