दूसरी पारी में भी बरसा रविंद्र जडेजा का कहर, 12 विकेट लेकर दिल्ली के बल्लेबाजों को यानी दिलाई नानी

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण में हिस्सा ले रहे है। जहां एक तरफ भारतीय टीम के कई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2025 के मुकाबलों में फ्लॉप साबित हो रहे है। तो वही स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चमक गए हैं। आपको बता दें, जडेजा राजकोट में चल रहे मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम से खेल रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया है। पहली पारी में पंजा खोलने के बाद जड्डू ने दूसरी पारी में भी अपना जलवा कायम रखा।

दूसरी पारी में भी बरसा Ravindra Jadeja का कहर

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरा चरण का आगाज 23 जनवरी को हो चुका है। इस दौरान राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया। आपको बता दें, पहली पारी में सौराष्ट्र की ओर से जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 5 विकेट लेकर दिल्ली की टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया। नतीजन विपक्षी टीम 188 रनों पर ही सिमट गई। पहली पारी में पंजा खोलने वाले जड्डू दूसरी पारी में ओर भी खतरनाक हो गए। और 7 विकेट हासिल कर दिल्ली की टीम को चारों खाने चित कर दिया।

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी से खुली BCCI की आंख, इंग्लैंड दौरे के लिए नई स्क्वाड तैयार करने में जुटे चयनकर्ता, गिल – श्रेयस समेत कई दिग्गजों की हुई छुट्टी

ऐसा रहा मैच का हाल

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 188 रन बनाए थे। जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 271 रन बनाए और 83 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की घातक गेंदों के सामने ज्यादा देर तक नहीं तक पाई, जिसके चलते उसने स्कोरबोर्ड पर महज 94 रन लगाए। सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाजों ने 15 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीता।

डोमेस्टिक क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

आपको बता दें, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं। उन्होंने अभी तक 135 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7466 रन बनाए हैं। वे इस फॉर्मेट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं। जड्डू का हाइ स्कोर 331 रन रहा है। उन्होंने 13 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। जडेजा ने बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 542 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनके द्वारा 31 रन देकर 7 विकेट झटकना एक पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

यह भी पढ़ें: चेन्नई में भी नहीं मिलेगा मोहम्मद शमी को मौका, निजी दुश्मनी निकाल रहे हैं सूर्या? फाइनल हुई प्लेइंग XI