Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। खूंखार भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। मगर इसी बीच जडेजा ने टी20 क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खिंचा है। आइये आपको बताते हैं कि जड्डू ने यह कारनामा कब और किसके खिलाफ किया।
160 के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी
दरअसल यहां हम रविंद्र जडेजा नहीं, बल्कि विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) की बात कर रहे हैं। जिन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में शुक्रवार को तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। धाकड़ खिलाड़ी ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ 160 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेली। जडेजा ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और 2 शानदार छक्कों की बदौलत 32 रन की बहुमूल्य पारी खेली और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: डे – नाईट टेस्ट के लिए भारत ने तैयार की खास रणनीति, रातों रात खूंखार तेज गेंदबाज की हुई टीम इंडिया में एं.
सौराष्ट्र को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने निर्धारित 20 ओवरों में 186/7 रन का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) के अलावा प्रेरक मांकड़ ने 35 गेंदों पर 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, हार्विक देसाई ने भी 29 गेंदों पर 41 रन की तेज इनिंग खेली।
मगर इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम 20 ओवर में 143/6 ही रन बना सकी और सौराष्ट्र ने मुकाबला 43 रन से जीत लिया। उत्तराखंड के लिए स्वप्निल सिंह ने सबसे अधिक 24 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली।
ऐसा है विश्वराज जडेजा का करियर
26 साल के विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) ने सौराष्ट्र के लिए 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 28.55 की औसत से 1142 रन एवं 25 लिस्ट A मुकाबलों में 24.80 की एवरेज से 620 रन बनाए। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने 28 मैचों में 142.67 के स्ट्राइक रेट से 575 रन जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: अभिषेक की हरकत से परेशान होकर ऐश्वर्या राय ने उठाया बड़ा कदम, देखकर बच्चन फैमिली की छाती पर लोटा सांप