Ravindra Jadeja'S Father Made Some Serious Accusations Against His Son And Wife Rivaba

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। अब वह श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम के आमने-सामने होगी। इस मैच में उनकी टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के वापस लौटने की उम्मीद है। गौरतलब है कि वह पहले टेस्ट के बाद चोटिल होकर बाहर हो गए थे। इसके चलते वह दूसरा मैच नहीं खेल पाए थे। तीसरे टेस्ट में उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी। वहीं इसी बीच 35 वर्षीय क्रिकेटर की निजी जिंदगी में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल उनके पिता ने जडेजा के ऊपर कुछ संगीन आरोप लगाए हैं। आइए विस्तार से जानें।

तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

भारत और इंग्लैंड जब तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी, तो उनके इरादे जीत के साथ सीरीज में अपनी स्थिति और सशक्त करने की होगी। बता दें कि यह मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा। गुजरात के राजकोट इसकी मेजबानी करेगा। यहां की पिच स्पिनरों को काफी मदद देगी। ऐसे में टीम इंडिया में उनके स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी से उनका पलड़ा भारी हो जाएगा। पहले मैच में बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 5 विकेट चटकाए थे। देखना है तीसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

यह भी पढ़ें: 64 साल का ये एक्टर है एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर का बिजनेस पार्टनर,नेटवर्थ सुन पैरो तले खिसक जाएगी जमीन

Ravindra Jadeja के पिता ने लगाए संगीन आरोप

Ravindra Jadeja With His Father
Ravindra Jadeja With His Father

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) क्रिकेट मैदान के इतर अपनी निजी जिंदगी के बारे में अधिक बातें नहीं करते। उनकी वाइफ रिवाब जडेजा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता हैं। इन दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम निध्याना है और वह 6 साल की है। हालांकि इसके अतिरिक्त वह अपनी बातों में कभी भी माता-पिता का जिक्र नहीं करते। इसके पीछे बड़ा कारण है जिसका खुलासा उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने बताया,

‘मैं आपको सच बताऊं, मेरा रवि या उसकी पत्नी रीवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है। हम उन्हें नहीं बुलाते और वे हमें नहीं बुलाते। रवि की शादी के दो तीन महीने बाद ही विवाद होने लगा था। फिलहाल मैं जामनगर में अकेला रहता हूं, रवींद्र अलग रहता है। पता नहीं पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है। मेरा तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है। उसकी शादी न की हो ती तो अच्छा हो ता । उसे क्रिकेटर न बनाता तो अच्छा होता। हम इस हाल में नहीं होते।’

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"