Rcb And Csk Will Not Be Able To Reach The Finals Of Ipl 2024
RCB and CSK will not be able to reach the finals of IPL 2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। लीग स्टेज के महज 4 मुकाबले शेष है, जबकि प्लेऑफ के लिए 3 टीमों के नाम तय हो चुके हैं। 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच होने वाले मैच से चौथी टीम का नाम भी स्पष्ट हो जाएगा।

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल 26 मई को चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मगर चेन्नई का खिताबी जंग तक पहुंचना नामुकिन नजर आ रहा है। वहीं, अपने पिछले 5 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल करने वाली आरसीबी के लिए फाइनल खेलना संभव नहीं है।

RCB – CSK नहीं खेलेगी फाइनल

Rcb Vs Csk
Rcb Vs Csk

गौरतलब है कि 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला नॉकआउट होगा। प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए इस मैच में जीत जरुरी है। आरसीबी को हराकर सीएसके के खाते में कुल 16 अंक हो जाएंगे और उन्हें IPL 2024 के अगले चरण में आसानी से प्रवेश मिल जाएगा। मगर आरसीबी की जीत के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हुई हैं। उन्हें पीली जर्सी वाली टीम (CSK) को 18 रन के अंतर से हराना होगा या फिर 18वें ओवर में टारगेट चेज करना होगा।

यह भी पढ़ें :  RCB या CSK, कौन सी टीम पहुंचेगी IPL प्लेऑफ में, ब्रायन लारा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

फाइनल में नहीं मिलेगी जगह

Rcb Vs Csk, Ipl 2024
Rcb Vs Csk

आरसीबी और सीएसके में से कोई भी टीम प्लेऑफ में एंट्री करे, लेकिन उनका IPL 2024 के फाइनल तक पहुंचना लगभग नामुकिन है। दरअसल, सीएसके ने इस सीजन औसत प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने अब तक खेले 13 में से 7 मैच जीते हैं, जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, आरसीबी ने भी 13 में से 7 मुकाबला गंवाए हैं और केवल 6 में उन्हें जीत मिली है। यानि उनका ओवरऑल बेहद औसत रहा है।

दूसरी तरफ प्लेऑफ में पहुंच चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और सीएसके एवं आरसीबी को आसानी से पटखनी दे सकते हैं। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने पिछले 4 मैच लगातार हारे हैं। इसके बाद माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 का फाइनल हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेला जा सकता है।

यह भी पढ़ें : मैच हुआ रद्द, तो केन विलियमसन के गले जा लगी काव्या मारन, फिर दोनों ने की खास बातचीत, VIDEO वायरल

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...