Rcb-Announced-Compensation-For-Those-Who-Died-In-The-Stampede-The-Family-Of-Each-Deceased-Will-Get-So-Many-Lakh-Rupees

RCB: आईपीएल 2025 पहली बार जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का जश्न अब मातम में तब्दील हो गया है। 4 जून को बंगलुरू की विक्ट्री परेड देखने आए फैंस बड़े हादसे का शिकार हो गए है। आरसीबी (RCB) की जीत का जश्न मनाने पहुंचे हजारों की संख्या  के बीच भगदड़ मचने से कई लोगों की जान चली गई। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई तो 33 के आसपास लोग घायल हो गए। इस दर्दनीय हादसे के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मृतकों के परिवार वालों को 10-10 लाख का मुआवजा का ऐलान किया। जिसके बाद आरसीबी ने भी इस पर अपना स्टेटमेंट जारी कर दिया है। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से….

RCB ने किया मुआवजे का ऐलान

Rcb
Rcb

आरसीबी (RCB) की विक्ट्री परेड में भगदड़ में मारने वाले फैंस के परिवार वाले को लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मृतकों के परिवार वालों को 10-10 लाख का मुआवजा का ऐलान किया था। अब इस पर आरसीबी मैनेजमेंट ने भी अपना ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी कर दिया है। टीम मैनेजमेंट ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: RCB पर होगा 100 करोड़ का मुकदमा! भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद फ्रेंचाइजी पर फूटा लोगों का गुस्सा

RCB ने जारी किया स्टेटमेंट


एक स्टेटमेंट जारी करते हुए आरसीबी ने लिखा कि,’ कल बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आरसीबी (RCB) परिवार को बहुत पीड़ा और दर्द पहुंचा है। सम्मान और एकजुटता के रूप में, आरसीबी ने मृतकों के ग्यारह परिवार में से हर एक को 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा इस हादसे में घायल होने वाले प्रशंसकों की सहायता के लिए आरसीबी केयर्स (RCB Cares) नाम का एक कोश भी मनाया जा रहा है। हम जो कुछ भी करते है, उसके केंद्र में हमारे प्रशंसक रहेंगे। हम इस दुख की घड़ी में एक साथ है।

पहली बार जीता खिताब

मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में मात्र 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद बुधवार को टीम विधानसभा पहुंची, जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पूरी टीम को सम्मानित किया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में जुटे प्रशंसकों के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले दो खूंखार तेज गेंदबाज हुए चोटिल, पहले टेस्ट में नहीं ले सकेंगे हिस्सा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...