IPL 2025 : आईपीएल के 17 संस्करणों के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नही कर पाई थी। इस दौरान फैंस का यह मानना है की आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में टीम की कोशिश अच्छे खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल करने की कोशिश होगी। वहीं फैंस का यह कहना है की टीम प्रबंधन आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली के अतिरिक्त टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है
IPL 2025 के लिए इस खिलाड़ी को रिटेन करेगी RCB?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को आईपीएल की सबसे प्रमुख टीमों में माना जाता है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबा विराट कोहली उद्घाटन सत्र से लेकर अब तक इस टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ रहे हैं, आईपीएल 2025 के लिए उनको रिटेन किया जाना लगभग तय बात मानी जा रही है।
वहीं उनके साथ – साथ भारतीय टीम (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Shami) को भी रिटेन कर सकती है। भारतीय तेज गेंदबाज पिछले कई संस्करण से टीम का प्रतिनिधत्व करते हुए नजर आ रहे है, वहीं मौजूदा समय में बेहतर फार्म में नजर आ रहे है। ऐसे में इनका रिटेन किया जाना भी तय माना जा रहा है।
यह भी पढें: इस भारतीय को खुद से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज मानते हैं एडम गिलक्रिस्ट, ऋषभ पंत की भी हुई जमकर तारीफa
शानदार रहा है आईपीएल करियर
टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख तेज गेंदबाज लंबे समय से आरसीबी टीम का हिस्सा रहे है, ऐसे में उनको लेके कहा जा रहा है की धाकड़ खिलाड़ी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रिटेन कर सकती है। सिराज ने अब तक आईपीएल के 93 मैचों की 93 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 93 सफलता अपने नाम की है। इस दौरान इनकी इकोनॉमी रेट 8.64 की रही है।
जबकि 21 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है, धाकड़ खिलाड़ी ने दो बार 4 विकेट हॉल लेने में कामयाबी पाई है। इस समय यह भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही श्रृंखला में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
यह भी पढ़ें ; जसप्रीत बुमराह नहीं, बल्कि इस गेंदबाज के आगे थर-थर कांपेगा ऑस्ट्रेलिया, पिता बनाना चाहते थे अवसर